मन की बात के 126वें संस्करण का श्रवण, आत्मनिर्भर भारत हेतु स्वदेशी अपनाने का संकल्प - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मन की बात के 126वें संस्करण का श्रवण, आत्मनिर्भर भारत हेतु स्वदेशी अपनाने का संकल्प

 मन की बात के 126वें संस्करण का श्रवण, आत्मनिर्भर भारत हेतु स्वदेशी अपनाने का संकल्प



गरियाबंद

 भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गरियाबंद में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 126वें संस्करण का सामूहिक श्रवण किया गया। जिलेभर से कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित हुए तथा प्रधानमंत्री के उद्बोधन को बड़े ध्यान और उत्साह से सुना।


कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेशों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश को जोड़ने और जनमानस को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी समाज के हर वर्ग की बातों को सामने लाते हैं और उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर पूरे देश को आगे बढ़ने का संदेश देते हैं।


इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भारत माता की सेवा और आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं के अधिकतम उपयोग का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी साकार होगा जब हम स्थानीय उत्पादों, कारीगरों और उद्योगों को प्राथमिकता देंगे तथा स्वदेशी को अपनाकर आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में योगदान देंगे।


जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का यह संवाद कार्यक्रम जन-जन को जोड़ने का माध्यम है। इसके माध्यम से देश की संस्कृति, परंपरा, नवाचार और आमजन के कार्यों की झलक मिलती है।


जिला महामंत्री डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि मन की बात केवल प्रेरणादायी विचार नहीं है बल्कि यह कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा का स्रोत है। हमें प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन को धरातल पर उतारना होगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को जनांदोलन बनाना होगा स्वदेशी अपनाना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। हमें अपने गांव, कस्बे और जिले में बने उत्पादों को प्राथमिकता देकर स्थानीय उद्यमियों का सहयोग करना चाहिए।


जिला भाजपा कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भारत माता की सेवा के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं के अधिकतम उपयोग का संकल्प लिया।

साथ ही जनता से भी अपील की गई कि वे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्वदेशी को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।सभी ने सामूहिक रूप से स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का प्रण किया।



इस अवसर पर जिला प्रवक्ता राधेश्याम सोनवानी ,मिलेश्वरी साहू, जिला मंत्री सुरेंद्र सोनटेके मंडल अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा, महामंत्री धनंजय नेताम, अमित वखरिया, ईतवारी राम देवांगन  अमर सिंह ठाकुर नेमु सिन्हा, रितेश देवांगन,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads