सुख शांति समृद्धि विश्व विद्यापीठ द्वारा रायपुर के समाजसेवक हिम्मतभाई चितलिया को सेवा मूर्ति अवॉर्ड
सुख शांति समृद्धि विश्व विद्यापीठ द्वारा रायपुर के समाजसेवक हिम्मतभाई चितलिया को सेवा मूर्ति अवॉर्ड
सुख शांति समृद्धि विश्व विद्यापीठ अवॉर्ड महानुभाव समिति द्वारा समाजसेवी हिम्मतभाई चितलिया जी को सेवा मूर्ति सम्मान अवॉर्ड पूज्य यति श्री ब्रह्मदेवजी महाराज (श्री गुरुदत्त मठ, कुवाडवा-राजकोट) के करकमलों द्वारा सुख शांति समृद्धि विश्व विद्यापीठ द्वारा रायपुर के समाजसेवक हिम्मतभाई चितलिया को सेवा मूर्ति अवॉर्ड तस्वीर में विद्यापीठ के कार्यकारी सचिव आकाश सोमपुरा, गुरुदेव की सुपुत्री श्री बालाम्बा देवी जी, गुरुजी और हिम्मतभाई चितलिया।
मुंबई
सुख शांति समृद्धि विश्व विद्यापीठ का प्रतिष्ठित सेवा मूर्ति सम्मान अवॉर्ड 91 वर्षीय परमश्रद्धेय समाजसेवी पृष्टि सेवक रायपुर के श्री हिम्मतभाई चितलिया को अर्पित किया गया है।
यह अवॉर्ड सुख शांति समृद्धि विश्व विद्यापीठ महानुभाव समिति द्वारा प्रसिद्ध यति श्री ब्रह्मदेवजी महाराज (श्री गुरुदत्त मठ, कुवाडवा-राजकोट) के करकमलों द्वारा पिछले सप्ताह मुंबई में दिया गया था।
परम वैष्णव श्री हिम्मतभाई चितलिया जी ने युवावस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से राष्ट्रसेवा का आरंभ किया और तत्पश्चात् रोटरी क्लब सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से आजीवन समाजोपयोगी योगदान दिया हैं।
चंपारण स्थित वल्लभाचार्य महाप्रभुजी की बैठक के सान्निध्य में वे प्रभु सेवा करते रहे तथा चंपारण में वल्लभनिधि कद्दृम आश्रम के नूतनीकरण के लिए आर्थिक सहयोग में महत्वपूर्ण योगदान दिया और निवृति के पश्चात यहीं पर रहकर यात्रिको के निवास के आयोजन की सेवा 15 साल तक की। जीवनभर पुष्टिमार्गीय साहित्य की अनेक उत्कृष्ट रचनाओं का सृजन किया हैं और करते रहते हैं। उनके विरल व्यक्तित्व में पंचामृत समान सरलता, सादगी, निष्काम सेवा, समर्पण और प्रेमभाव का अनुपम संगम दृष्टिगोचर होता है।
निजानंद में स्थित, परोपकार में समर्पित और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने वाले 91 वर्षीय इस महापुरुष को नमन कर, पत्रिका परिवार यह सम्मान प्रदान करते हुए स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करता है ऐसा विद्यापीठ के कार्यकारी सचिव आकाश सोमपुरा जी ने अवॉर्ड अर्पण के दौरान कहा।ङ्ग विश्व में सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में अपना प्रेरक योगदान देने के लिए सुख शांति समृद्धि पत्रिका/पोर्टल/यूट्यूब चैनल मानव जीवन में सुख शांति समृद्धि प्राप्त करने की प्रेरणा प्रदान करने के लिए एक विश्व विद्यापीठ की रचनात्मक भूमिका निभाने का पिछले 14 साल से नम्र प्रयास कर रही हैं और विद्यापीठ की अवॉर्ड महानुभाव समिति समयांतर विभिन्न क्षेत्रों की समाज सेवा में समर्पित हस्तियों का चयन कर के उन्हें अवॉर्ड अर्पण करती हैं। साथ साथ नई पीढ़ी को सेवा क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का नम्र प्रयास करती हैं।