स्वामी आत्मानंद विद्यालय गरियाबंद में युवा सांसद कार्यक्रम आयोजित – विद्यार्थियों ने निभाई संसदीय जिम्मेदारियाँ
स्वामी आत्मानंद विद्यालय गरियाबंद में युवा सांसद कार्यक्रम आयोजित – विद्यार्थियों ने निभाई संसदीय जिम्मेदारियाँ
गरियाबंद
छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 11 सितम्बर 2025, गुरुवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद में युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय कार्यप्रणाली और नेतृत्व क्षमता का विकास करना रहा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी भूमिका निभाकर संसदीय वातावरण का अनुभव किया।
पदाधिकारियों की घोषणा
इस आयोजन में विद्यार्थियों को जिम्मेदारी सौंपकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जीवंत किया गया—
• स्पीकर – भावेश साहू
• सेक्रेटरी जनरल – यशवित कृष्णु
• शपथ ग्रहण करने वाले सदस्य – प्रविश त्रिवेदी एवं नोयल साहू
• प्रधानमंत्री (सत्तारूढ़ दल) – पारुल पांडे
• विपक्षी नेता – ईशान साहू
• शिक्षा मंत्री – सौरभ सोनी
• महिला एवं बाल विकास मंत्री – जागृति साहू
• स्वास्थ्य मंत्री – जीविका बंजारे एवं वैष्णवी सिन्हा
कार्यक्रम की शुरुआत और कार्यवाही
कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद स्पीकर भावेश साहू की अनुमति से सदन की कार्यवाही शुरू की गई। विपक्षी नेता ईशान साहू ने योजनाओं से जुड़े सवाल उठाए, जिनका उत्तर प्रधानमंत्री पारुल पांडे और उनकी टीम ने योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित बिंदुओं पर देते हुए दिया। बहस और संवाद के दौरान छात्रों ने संसदीय प्रक्रिया, नीति-निर्माण और तर्क-वितर्क की वास्तविक झलक प्रस्तुत की।
मार्गदर्शन और सहयोग
इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्रमुख दीपक कुमार बौद्ध के मार्गदर्शन और सामाजिक विज्ञान शिक्षिका सिम्मी विल्सन के नेतृत्व में किया गया। साथ ही, कार्यक्रम की सफलता में किशोर कुमार साहू, नरगिस कुरैशी (मिडिल हेडमास्टर), कल्पना पटेल और सदानंद सर्वांकर (संकुल समन्वयक, गरियाबंद-2) की सक्रिय उपस्थिति और बच्चों का उत्साहवर्धन उल्लेखनीय रहा।
विशेष योगदान में कोमल शर्मा, कमलेश असरानी, किरण नंद, महिमा तिर्की, सुजाता राणा, देवमाया पाल, बागेश्वरी कुंजन, रागिनी नेताम (बी.एड प्रशिक्षु शिक्षक), विभालक्ष्मी साहू (बी.एड प्रशिक्षु शिक्षक) तथा अन्य सभी शिक्षकों और प्रशिक्षु शिक्षकों की उपस्थिति रही।
🌟 उद्देश्य और महत्व
इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रणाली की गहराई को समझने का अवसर दिया। उन्होंने प्रत्यक्ष अनुभव किया कि संसद में किस प्रकार प्रश्नोत्तर, बहस और निर्णय की प्रक्रिया होती है।
जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर ने कहा कि—“ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। यह उन्हें भविष्य में सशक्त नागरिक और सक्षम नेतृत्वकर्ता बनने की दिशा में प्रेरित करता है।”
यह पहल न केवल युवाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित करने का मंच प्रदान करती है, बल्कि समाज और प्रशासन के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करने का भी माध्यम बनती है।