संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में दीपिका और नेहा ने मारी बाजी
संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में दीपिका और नेहा ने मारी बाजी
आरंग
नोडल प्राचार्य सीएल साहू व संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला गिधवा में समग्र शिक्षा के अंतर्गत एफएलएन आधारित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों का भाषा एवं गणितीय कौशल विकास के लिए संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके तहत् संकुल केंद्र भिलाई के अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक शाला के प्रत्येक शाला से एक एक प्रतिभागी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।इस मौके पर प्रतिभागी छात्रों ने शिक्षकों द्वारा पूछे गए गणितीय कौशल पर आधारित प्रश्नों के उत्तर के आधार पर विजेताओ को घोषित किया।
जिसमें प्राथमिक शाला गिधवा से दीपका साहू एवं माध्यमिक शाला भिलाई से नेहा साहू प्रथम रही। विजेताओ व अन्य प्रतिभागियों को संकुल की ओर से पाठ्य सामग्री देकर पुरुस्कृत किया।
इस अवसर पर संकुल के शिक्षक दानेंद्र साहू, गोपाल चंद्राकर ,सुशील कुमार आवड़े, गुरुचंद पारधी, चमेली ध्रुव,खम्मनलाल साहू , सूर्यकांत चंद्राकर, श्रीमती किरण यादव सहित बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आयोजन व संचालन में डोमन लाल डहरिया प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला गिधवा की अहम् भूमिका रही।