*कौंदकेरा में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न*
*कौंदकेरा में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न*
राजिम
अखिल भारतीय गायत्री पीठ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पूरे देश में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई जिसमे गरियाबंद जिला के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं स्वर्गीय श्री मिलउदास कोसरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौंदकेरा से 38 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर प्राचार्य एम आर रात्रे ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कि भारत विश्व की सबसे प्राचीन और समृद्ध संस्कृति रही है वर्तमान में विश्व उत्थान हेतु समस्त विश्व का दृष्टिकोण भारत पर है भारतीय संस्कृति परीक्षा के प्रभारी दुष्यंत कुमार वर्मा व्याख्याता ने विद्यार्थियों को जीवन में पुस्तकीय ज्ञान के अलावा नैतिक शिक्षा भी बहुत आवश्यक बताया। वरिष्ठ शिक्षक दीनूराम यदु जी ने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण के लिए बच्चों में नैतिक गुण एवं संस्कार अत्यंत आवश्यक है। वरिष्ठ शिक्षक एल लार साहू, सीएल साहू, गायत्री परिवार प्रमुख श्रवण कुमार साहू एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।*