स्वामी आत्मानंद का जन्मोत्सव गरियाबंद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया — छात्रों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वामी आत्मानंद का जन्मोत्सव गरियाबंद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया — छात्रों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

 स्वामी आत्मानंद का जन्मोत्सव गरियाबंद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया — छात्रों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं



गरियाबंद

 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद में आज स्वामी आत्मानंद जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को आकर्षक रूप से सजाया गया था और छात्र-छात्राओं ने स्वामी आत्मानंद जी के जीवन, दर्शन और शिक्षा के आदर्शों पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः दीप प्रज्वलन और स्वामी आत्मानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने भजन, समूह गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया। बच्चों ने स्वामी आत्मानंद जी के प्रेरणादायी जीवन से जुड़ी घटनाओं को मंच पर जीवंत किया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।






इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध ने कहा कि — स्वामी आत्मानंद जी का समाज सुधारक और शिक्षाविद् के रूप में छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण योगदान हैं। उन्होंने स्वामी रामकृष्ण परमहंस की भावधारा को छत्तीसगढ़ की धरा पर साकार किया और मानव सेवा एवं शिक्षा की अलख जगाई। उन्होंने अपना पूरा जीवन दीन-दुखियों की सेवा में बिता दिया।

स्वामी आत्मानंद जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और संस्कार पहुंचाना था। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”


उन्होंने समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें नरगिस कुरैशी, किशोर कुमार साहू, कल्पना पटेल, कमलेश असरानी, कोमल शर्मा, सुजाता राणा, महिमा तिर्की, किरण नंद, देवमाया पाल, वागेश्वरी कुंजाम, डागेश्वरी साहू, कैलाश कोसरे, सिम्मी विल्सन, धर्मेंद्र मार्टल, रोशनी साहू, अंजनी सोम, दुर्गेश नंदनी, पुष्पा साहू, पुरुषोत्तम साहू, त्रिलोचना साहू, योगेश्वरी रात्रे, तेजस्वी दाऊ, केवरा ध्रुव, लोकेश साहू सहित सभी स्टाफ सदस्य शामिल रहे।


कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। वातावरण में स्वामी आत्मानंद जी के आदर्शों की गूंज और बच्चों के उत्साह की झलक देखने को मिली।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads