*वक्ता मंच व दबंग स्वर का संयुक्त आयोजन,विभूति अलंकरण समारोह में प्रदेश की 121 विभूतियों का सम्मान होगा
*वक्ता मंच व दबंग स्वर का संयुक्त आयोजन,विभूति अलंकरण समारोह में प्रदेश की 121 विभूतियों का सम्मान होगा
रायपुर
प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच एवं दैनिक समाचार पत्र दबंग स्वर द्वारा रविवार 23 नवंबर को प्रात:10 बजे वृन्दावन सभागृह रायपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश भर के 121 व्यक्तित्वों का सम्मान किया जायेगा l इस अवसर पर दैनिक दबंग स्वर के दुर्ग संस्करण का विमोचन भी होगा l उक्त जानकारी दैनिक दबंग स्वर के प्रधान संपादक पं. पी के तिवारी एवं वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ ग शासन के पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा होंगे l बस्तर के प्रख्यात कृषि विशेषज्ञ डॉ राजाराम त्रिपाठी अध्यक्षता करेंगे l जिला जन संपर्क अधिकारी अनिल सिंह, छ ग शासन की जनमत पत्रिका के संपादक अनिल द्विवेदी एवं जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गौतम आयोजन के विशिष्ट अतिथि होंगे l विभूति अलंकरण समारोह शीर्षक से हो रहे इस भव्य आयोजन में खेल, शिक्षा, अभिनय, राजनीति, समाज सेवा, साहित्य, पत्रकारिता, कला, संस्कृति, व्यवसाय, चिकित्सा, पुलिसिंग, विधिक सेवा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 121 विभूतियों का सम्मान किया जायेगा l दोनों आयोजक संस्थाओं द्वारा इस अवसर पर समस्त प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है l

