सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
राजिम
सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम में बाल दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान पाठक उमेश्वरी साहू द्वारा मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू के रूप धारण किए नन्हे बालकों का पूजा अर्चना कर किया गया इस शुभ अवसर पर दृष्टि बाधित बच्चो ने मां सरस्वती को सजदा करके उनके वंदना करते हुए अतिथि स्वागत गीत गाते हुए आज के कार्यक्रम का समा बाधा प्रमुख श्री आर जी सिंहा के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन किया जिसमें बच्चो ने रंगोली ,चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ के भाग लिया
यह साबित किया कि हम भी कुछ कर सकते है और विशेष बच्चो की कलाकृति ने सबका मन लुभा लिया तत्पश्चात उद्बोधन में प्रधान पाठक उमेश्वरी ने प. नेहरू जी कि कथन को याद दिलाया और कहा कि "आज के बच्चे ही कल का नया भारत बनाएंगे और यही हमारा भविष्य तय करेंगे" तो आप सभी अच्छे से पढ़े लिखे और अपने लक्ष्य को हासिल करके अपने माता पिता गुरुजनों का नाम रौशन करे इस प्रकार सभी बच्चो की उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मनोरंजन की ओर लेके जाते हुए बहुत सारे खेल प्रतियोगिता करवाने कहा गया जिसमें सभी बच्चो को कुर्सी दौड़, चमच दौड़, हांडी फोड़ करा कर आज बच्चो के दिन बाल दिवस को यादगार बनाते हुए आज के दिन को खास बनाया गया इस कार्यक्रम में सभी विशेष शिक्षक ढालेंद्र मानिकपुरी, अनिल मानिकपुरी, संजय शुक्ला, चांदनी सिंहा,कमल कांत,सुधा साहू, रूखमणी दादी, हितेश्वरी, राजेंद्र, डिगेश्वरी विश्वकर्मा सभी उपस्थित रहे।


