दिव्यांग भवन खमतराई रोड आरंग में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दिव्यांग भवन खमतराई रोड आरंग में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आरंग
सहकारिता विभाग जिला सहकारी संघ रायपुर द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आरंग विकासखंड के दिव्यांगजनों का दिव्यांग भवन खमतराई रोड आरंग में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती मंजूषा तिवारी , प्रबंधक जिला सहकारी संघ रायपुर एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्यामा तिवारी ने उपस्थित होकर सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, दिव्यांगजन के लिए रोजगार उन्मुख अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान किया । कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के अंतर्गत 11 सदस्यों की समिति का गठन किया गया जिससे दिव्यांगजन अपनी रुचि एवं आवश्यकता के अनुरूप रोजगार या गतिविधि का चयन कर सकते हैं। विभाग द्वारा इन समिति का पंजीयन कराया जाएगा तथा पंजीयन उपरांत यह समिति स्वरोजगार एवं आय वर्धन हेतु कार्य प्रारंभ कर सकेंगी। मंजूषा तिवारी ने बताया कि राज्य के सहकारिता मंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समाज के सभी वर्गों को सहकारिता की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। विशेष रूप से दिव्यांगजन को मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें उनके कौशल अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है,जिससे आत्मनिर्भर बनकर सम्मानजनक जीवन यापन कर सके । कार्यक्रम में विकासखंड आरंग स्थानीय अमर ज्योति दिव्यांग कल्याण संघ आरंग से मिलाप दास मानिकपुरी,जनक लोधी, बंशी साहू, सालिक यादव उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एजुकेटर लोकेश साहू ने किया ।

