कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा गरियाबंद, अलाव बने सहारा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा गरियाबंद, अलाव बने सहारा

 कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा गरियाबंद, अलाव बने सहारा 



गरियाबंद

 जिले में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह और रात के समय तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके कारण आम लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। ठंड से राहत पाने के लिए नगर के चौक–चौराहों, बस स्टैंड, बाजार इलाके और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह–जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं।


वार्ड नंबर 8 में पार्षद के सहयोग से स्थानीय स्तर पर अलाव की व्यवस्था की गई है, जहां लोग लकड़ी और सूखी टहनियों को इकट्ठा कर आग जलाकर ठंड से निजात पा रहे हैं। अलाव के पास बैठकर लोग चाय और काफी का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, पूरे नगर में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने से गरीब और जरूरतमंदों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका से मांग की है कि भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर जल्द से जल्द अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि कमजोर, मजदूर और सड़क किनारे रहने वाले लोगों को ठंड से राहत मिल सके।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads