शिक्षकों की बी एल ओ ड्यूटी से पढ़ाई प्रभावित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षकों की बी एल ओ ड्यूटी से पढ़ाई प्रभावित

 शिक्षकों की बी एल ओ ड्यूटी से पढ़ाई प्रभावित 







आरंग

 सैकड़ों शिक्षक बी एल ओ कार्य में संलग्न होने के कारण शालाओं में बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखने का दावा किया जाता है लेकिन आए दिन ऐसा कार्य लिया जाता है अगले माह छैमाही व दो महीने बाद बोर्ड परीक्षाएं  तथा दसवीं बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होनी है  निकट भविष्य में जनगणना का कार्य में भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी इन सब कारणों से शिक्षक परीक्षा की तैयारी के लिए समय नहीं दे पाएंगे शिक्षा विभाग द्वारा एक ओर शिक्षा गुणवत्ता सुधारने की कवायद की जा रही है तो दूसरी ओर  बड़ी संख्या में शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य लिया जा रहा है राज्य शासन द्वारा हर बार निर्देश जारी किया जाता है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखा जाए किंतु इसका पालन नहीं हो पाता अधिकारियों कर्मचारियों में सबसे बड़ा अमला शिक्षा विभाग है जिसके चलते निर्वाचन जनगणना जैसे गैर शिक्षकीय कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है शिक्षक कल्याण संघ प्रवक्ता पं छत्रधर दीवान  अध्यक्ष हरीश दीवान पूर्व अध्यक्ष राजकुमार दीपक 

वीरसिंग ध्रुव हेमंत चंद्राकर टी के कोटरे  नेमेश्वर साहू अरुण कुमार धीवर रोमेश चंद्राकर आर एस कुंजे ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में राज्य शासन से छात्र हित को ध्यान रखते हुए शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त रखने की अपील की है



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads