बीईओ आरंग ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बीईओ आरंग ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

 बीईओ आरंग ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स



आरंग

परसदा ( स्टेडियम)आगामी बोर्ड परीक्षाओं (10वीं और 12वीं) के मद्देनज़र, विद्यार्थियों की तैयारी और मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से विकासखंड शिक्षा अधिकारी  आरंग ने  शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परसदा(स्टेडियम) का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विशेष रूप से  अध्ययनरत विद्यार्थियों पर केंद्रित रहा।


निरीक्षण के दौरान, बीईओ दिनेश शर्मा


महोदय ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा के सटीक तैयारी लिए प्रेरित  किया और उनके वर्तमान शैक्षणिक स्तर को समझने का प्रयास किया।

उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा केवल ज्ञान की नहीं, बल्कि सही रणनीति और प्रस्तुति शैली की भी परीक्षा होती है।


 उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए, जिनमें ब्लू प्रिंट का महत्व,उत्तर देने की शैली,शब्द सीमा,समय नियोजन,एवं प्रश्नों में ही छिपे उत्तर आदि पर रोचक ढंग से पढ़ाया एवं रोड मैप पर चर्चा कर क्रियान्वयन पर जोर दिया। इस अवसर पर विषय शिक्षक एवं प्राचार्य श्रीराम बंडारू आदि की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads