राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा 7 दिसंबर को आरंग विकासखंड में 8,500 शिक्षार्थी होंगे शामिल
राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा 7 दिसंबर को आरंग विकासखंड में 8,500 शिक्षार्थी होंगे शामिल
आरंग
उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के तहत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर2025, रविवार को होने जा रहा है। आरंग विकासखंड के 70 ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली इस विशाल परीक्षा में लगभग 8,500 शिक्षार्थी सम्मिलित होंग!
यह परीक्षा उन शिक्षार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो 23 मार्च 2025 को आयोजित पिछली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे अथवा अनुत्तीर्ण हो गए थे। उन्हें भी इस बार परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया है! अध्यक्ष
जिला कलेक्टर रायपुर, डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार, सभी पात्र शिक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए अपील करते हुए व्यक्तिगत न्योता भिजवा दिया गया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी, आरंग दिनेश शर्मा, और नोडल अधिकारी, अलंकार परिहार, ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूरी प्रक्रिया की उच्च अधिकारियों द्वारा गहन मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे परीक्षा का आयोजन सुचारू और निष्पक्ष तरीके से हो सके।
यह राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा साक्षरता अभियान को मजबूती देने और शिक्षार्थियों के ज्ञान का मूल्यांकन करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

