नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2026---: हाउसिंग बोर्ड का एकतरफा दबदबा, श्रम विभाग को करारी शिकस्त - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2026---: हाउसिंग बोर्ड का एकतरफा दबदबा, श्रम विभाग को करारी शिकस्त

  नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2026---: हाउसिंग बोर्ड का एकतरफा दबदबा, श्रम विभाग को करारी शिकस्त



नवा रायपुर 


नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2026 में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड और श्रम विभाग के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ। हाउसिंग बोर्ड ने बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग—तीनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को आसानी से अपने नाम किया।


8 ओवर के इस मुकाबले में श्रम विभाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हाउसिंग बोर्ड ने निर्धारित ओवरों में 87 रन का मज़बूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अक्षय ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। अंतिम ओवरों में श्रवण ने भी आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार छक्के लगाए।


फील्डिंग में भी हाउसिंग बोर्ड के खिलाड़ी छाए रहे। देवेन्द्र वर्मा, श्रवण और टेकराम साहू ने लांग ऑन बाउंड्री पर कई लगभग तय चौकों को रोककर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रम विभाग की टीम हाउसिंग बोर्ड की सधी हुई गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम केवल 42 रन ही बना सकी।

रवि सोनवानी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं अंत के ओवरों में अमर और अक्षय की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने विपक्षी टीम की बची-खुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। इसके अलावा जित्तू और उपकप्तान निशांत चौहान की चुस्त फील्डिंग से दो अहम रन आउट हुए।


मैच के दौरान कप्तान ज़ुबेर ख़ान की सूझबूझ भरी कप्तानी निर्णायक साबित हुई। अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अक्षय को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।


मैच के बाद छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने टीम के सभी खिलाड़ियों को एकतरफा जीत पर बधाई दी।

इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी पूर्वेश , पंकज, अमर, किशोर एवं सीताराम विशेष रूप से मौजूद रहे।


इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2026 में अपनी मज़बूत दावेदारी दर्ज कर दी है।

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads