नवापारा नगर में रायपुर पुलिस छापामार कार्यवाही में 12 जुवारीयो को किया गिरफ्तार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर में रायपुर पुलिस छापामार कार्यवाही में 12 जुवारीयो को किया गिरफ्तार

दीपक वर्मा अभनपुर
VIDEO नवापारा नगर में रायपुर पुलिस छापामार कार्यवाही में 12 जुवारीयो को किया गिरफ्तार

अभनपुर--अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर में  रायपुर साइबर सेल ने देर रात नगर के एक मकान में चल रहे जुवां फड़ पर छापामार कार्यवाही में 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है । जुवांरियों के पास से मौके स्थल से 68410 रुपये  नगदी बरामद कििये है।

https://youtu.be/ZUsmzmiQxKs

 . सभी के विरुद्ध जुवां एक्ट के अलावा धारा 188 के तहत कार्यवाही की जा रही है . बताया जाता है कि उक्त कार्यवाही रायपुर एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर की गई है,।साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास  गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में लम्बे अरसे से जुवां चलने की शिकायत पहुँच रही थी। . साइबर सेल देर रात  नगर के एक घर के बाहर पहुंचा . मकान की घेराबंदी कर सेल के पुलिसकर्मी अंदर घुसे और ताश पत्ती से जुवां खेल रहे 12 लोगों को धरदबोचा . सभी को गिरफ्तार कर थाना गोबरा नवापारा लाया गया . बताना जरूरी है कि साइबर सेल द्वारा थाना गोबरा नवापारा को जानकारी दिए बिना इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है . थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से रायपुर की पुलिस  टीम द्वारा स्थानीय थाना को जानकारी दिए बिना उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार ऐसी कार्यवाही की जाती रही है, जिसमें बड़ी सफलता मिलती रही है . स्थानीय थाना को नगर में चल रहे इस जुवां फड की जानकारी न होने को लेकर भी स्थानीय पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं .


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads