जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के चौथे स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी का छत्तीसगढ़ वासियों के नाम संदेश: - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के चौथे स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी का छत्तीसगढ़ वासियों के नाम संदेश:

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के चौथे स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी का छत्तीसगढ़ वासियों के नाम संदेश:

छत्तीसगढ़ के जन, जीवन, जल, जंगल और जमीन के विकास तथा छत्तीसगढ़ पर अमीर धरती गरीब लोग के अभिशाप को मिटाने, छत्तीसगढ़ रत्न, विकास पुरुष माननीय अजीत जोगी जी ने 21 जून 2016 को  क्षेत्रीय राजनीतिक दल 'जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)' का गठन किया था। आज ‘जोगी पार्टी’ की स्थापना को 4 वर्ष पूर्ण हुए।  

अत्यंत दुखद है कि पार्टी के स्थापना दिवस पर इस वर्ष हमारे बीच माननीय जोगी जी नहीं हैं। उन्होंने अपनी दूरदृष्टता से, कड़ी मेहनत, तपस्या और बलिदान से छत्तीसगढ़वासीयों के हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत क्षेत्रीय दल की नीँव रखी। पार्टी स्थापना के दो वर्षों के अल्प समय में ही सात सीटें जीतकर, 14 प्रतिशत वोट पाकर भारत की राजनीति में इतिहास रचा। जोगी जी ने अपनी पुस्तक ‘स्वर्ण कण जन’ में लिखा है:

“मरने वाले मरते है लेकिन फ़ना होते नहीं
लोग हक़ीक़त में कभी हमसे जुदा होते नहीं”

आज मुझे ऐसा लगता है कि यह पंक्तियाँ उन्होंने स्वयं पर ही लिखी थीं।

जोगी जी हमेशा कहते थे, क्षेत्र अधिकार की लड़ाई राजनीतिक से ज्यादा वैचारिक है और इसलिए पार्टी को सींचने और मजबूत करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के युवाओं की है।

पार्टी के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर, पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते मैं अपने विचारों को इन पंक्तियों के माध्यम से आपके साथ साझा कर रहा हूँ।

“अभी तो चार कदम चलें हैं
अभी तो दौड़ना है साथी,
अभी तो आधा युद्ध लड़े हैं,
अभी तो जीतना है बाकी,
अभी तो जोगी की अखंड़ ज्योत ज्वाला बनेगी,
अभी तो जनता कांग्रेस एक नया इतिहास लिखेगी।”

जय छत्तीसगढ़!
अजीत जोगी जी अमर रहें!

आपका-

अमित अजीत जोगी
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads