छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री और छत्तीसगढ़ योग आयोग की पदेन अध्यक्ष अनिला भेड़िया ने अपने राजधानी स्थित निवास में योग किया । - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री और छत्तीसगढ़ योग आयोग की पदेन अध्यक्ष अनिला भेड़िया ने अपने राजधानी स्थित निवास में योग किया ।

रायपुर--छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री और छत्तीसगढ़ योग आयोग की पदेन अध्यक्ष अनिला भेड़िया ने अपने राजधानी स्थित निवास में योग किया ।


मंत्री भेड़िया ने कहा कि योग हमारी प्राचीन परम्परा और जीवन शैली का हिस्सा रहा है। वर्तमान में घटती शारीरिक प्रतिरोधकता, तनाव युक्त व्यस्त जीवन शैली को व्यवस्थित करने के लिए योग का बहुत महत्व है। कोरोना संक्रमण की आपदा में प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए इसकी प्रासंगिकता और बढ़ जाती है । यह मनुष्य का शरीर, मन और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाने में सहायता करता है।
मंत्री भेड़िया ने कहा कि ध्यान योग जहां हमें मानसिक मजबूती देता है, वहीं शारीरिक यौगिक क्रियाएं स्वस्थ्य ओर निरोगी शरीर का निर्माण करती हैं। कोरोना-19 जैसे संक्रमणों से बचाव के लिए शरीर में पर्याप्त प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए योग को दैनिक जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बनाना बहुत जरूरी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads