देश विदेश
जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष कार्य बल ने रविवार को शहर के जूनीमर इलाके में आतंकवादियों को सरेंडर करने के वास्ते समझाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की।
यहां तक कि तीन आतंकवादियों के रिश्तेदारों को भी मौके पर लाया गया लेकिन भावनात्मक अपील नाकाम रहने पर पुलिस को अभियान शुरू करना ही पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि अभियान शनिवार देर रात शुरू हुआ और सुरक्षा बलों ने तीनों दहशतगर्दों को मार गिराया।
आतंकवादियों के रिश्तेदारों को भी मौके पर लाया गया लेकिन भावनात्मक अपील नाकाम रहने पर पुलिस को अभियान शुरू करना ही पड़ा
सोमवार, 22 जून 2020
Edit
गिड़गिड़ाया बेबस पिता
आतंकी जिस मकान में छिपे हुए थे उस घर का मकान मालिक न जाने कितनी बार आतंकियों के सामने गिड़गिड़ाया कि सरेंडर कर दो। घर के मालिक ने कहा कि इसी घर में मेरी बेटी की शादी है, अगर वो लोग बाहर नहीं आए तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। उसका घर तबाह हो जाएगा लेकिन दहशतगर्दों के दिल नहीं पसीजे। न उन्होंने उस मकान मालिक की बेबसी समझी और न ही अपने माता-पिता की अपील सुनी। मकान मालिक ने कहा कि कुछ रोज में उसकी बेटी की शादी इसी घर में होनी है। उसने इस घर को बनाने में अपनी जमापूंजी लगाई है। दरअसल अगर आतंकी घर से बाहर नहीं आते in तो सुरक्षा बल घर को उड़ा देते इसलिए मकान मालिक को अपने घर के तबाह होने की चिंता थी।
आतंकी जिस मकान में छिपे हुए थे उस घर का मकान मालिक न जाने कितनी बार आतंकियों के सामने गिड़गिड़ाया कि सरेंडर कर दो। घर के मालिक ने कहा कि इसी घर में मेरी बेटी की शादी है, अगर वो लोग बाहर नहीं आए तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। उसका घर तबाह हो जाएगा लेकिन दहशतगर्दों के दिल नहीं पसीजे। न उन्होंने उस मकान मालिक की बेबसी समझी और न ही अपने माता-पिता की अपील सुनी। मकान मालिक ने कहा कि कुछ रोज में उसकी बेटी की शादी इसी घर में होनी है। उसने इस घर को बनाने में अपनी जमापूंजी लगाई है। दरअसल अगर आतंकी घर से बाहर नहीं आते in तो सुरक्षा बल घर को उड़ा देते इसलिए मकान मालिक को अपने घर के तबाह होने की चिंता थी।
BSF के 2 जवानों की हत्या में शामिल थे आतंकी
आतंकवादियों की पहचान श्रीनगर में भरथाना के शकूर फारूक लंगू और सेमथान बिजबेहरा के शाहिद अहमद भट के तौर पर हुई है। वहीं तीसरा आतंकी सौरा का रहने वाला है। वे प्रतिबंधित संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं। माना जाता है कि ये आतंकवादी रमज़ान में सौरा में बीएसएफ के दो जवानों की हत्या में शामिल थे।
आतंकवादियों की पहचान श्रीनगर में भरथाना के शकूर फारूक लंगू और सेमथान बिजबेहरा के शाहिद अहमद भट के तौर पर हुई है। वहीं तीसरा आतंकी सौरा का रहने वाला है। वे प्रतिबंधित संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं। माना जाता है कि ये आतंकवादी रमज़ान में सौरा में बीएसएफ के दो जवानों की हत्या में शामिल थे।
सुरक्षा बलों ने घर को नहीं पहुंचने दिया नुकसान
मकान मालिक बार-बार कहता रहा, मेहरबानी करके बाहर आ जाओ। मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं घर को दोबारा नहीं बना सकता हूं। मैं इस नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा। आतंकियों ने किसी की नहीं सुनी और गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और आखिरकार जवान घर में घुसे और आतंकवादियों को मार दिया। अभियान के बाद, मकान मालिक ने पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया क्योंकि उनके घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
मकान मालिक बार-बार कहता रहा, मेहरबानी करके बाहर आ जाओ। मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं घर को दोबारा नहीं बना सकता हूं। मैं इस नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा। आतंकियों ने किसी की नहीं सुनी और गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और आखिरकार जवान घर में घुसे और आतंकवादियों को मार दिया। अभियान के बाद, मकान मालिक ने पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया क्योंकि उनके घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
Previous article
Next article