जरा हट कर
कोरोना के डर से सीरियल शक्ति की एक्ट्रेस ने छोड़ा शो , लिखा इमोशनल पोस्ट
सोमवार, 22 जून 2020
Edit
कोरोना के डर से सीरियल शक्ति की एक्ट्रेस ने छोड़ा शो , लिखा इमोशनल पोस्ट
सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की फेम एक्ट्रेस गौरी टोंक अब इस शो में नहीं दिखेंगी. गौरी ने ये शो छोड़ दिया है. इसी के साथ गौरी ने इंस्टा पर पूरी टीम के लिए इमोशनल नोट लिखा है.
सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की फेम एक्ट्रेस गौरी टोंक अब इस शो में नहीं दिखेंगी. गौरी ने ये शो छोड़ दिया है. इसी के साथ गौरी ने इंस्टा पर पूरी टीम के लिए इमोशनल नोट लिखा है.
सीरियल शक्ति में गौरी परमीत सिंह का रोल निभाती थीं. परिवार की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गौरी ने शो को छोड़ने का फैसला लिया है. गौरी ने मुंबई में कोरोना केसेस के बढ़ते मामलों को बढ़ता देख अभी शहर वापस नहीं लौटने का फैसला किया है. गौरी इस वक्त अपने परिवार के साथ हरियाणा के सोनीपत में हैं.
गौरी ने छोड़ा सीरियल शक्ति, लिखा पोस्ट
गौरी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- भारी दिल के साथ...
मैं परमीत का रोल निभाना बेहद पसंद कर रही थी. शो शक्ति से मुझे प्यार है. मैं अपनी टीम को बहुत मिस करूंगी. लेकिन अभी हालात ऐसे हैं कि मुझे ये फैसला लेना पड़ा. ये फैसला लेने से पहले मैं कई रात सोई नहीं. ये फैसला लेने में मेरी कई सुबहें परेशान रहीं. कलर्स टीवी का मुझे समझने और मेरा सहयोग करने के लिए शुक्रिया. गौरी के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. वे एक्ट्रेस को शो में मिस करने की बात लिख रहे हैं.
Previous article
Next article