इंडियन इस्पात रावाभाटा में बड़ा हादसा,13 श्रमिक झुलसे,3 की हालत गंभीर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

इंडियन इस्पात रावाभाटा में बड़ा हादसा,13 श्रमिक झुलसे,3 की हालत गंभीर

इंडियन इस्पात रावाभाटा में बड़ा हादसा,13 श्रमिक                  झुलसे,3 की हालत गंभीर


   सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धरसीवां---रावाभाटा के बंजारी मन्दिर के समीप स्थित इंडियन इस्पात नामक फैक्ट्री में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 13 मजदूर झुलस गए इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.....घटना की सूचना मिलते ही बंजारी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह हमराह स्टाफ  के मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने मामले की जांच शुरू की.... चौकी प्रभारी के मुताबिक कंपनी में यह हादसा अल सुबह हुआ है जिस समय फर्निश मे ईंगार्ड निर्माण का काम चल रहा था तभी भट्टी से गर्म लोहा ले जाने वाला लेडल टूट कर नीचे गिर गया जिससे चारों तरफ आग फैल गई और वहां काम करने वाले 13 मजदूर आग की चपेट में आ गए....घटना के बाद सभी को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है .....चौकी प्रभारी के मुताबिक यह हादसा कंपनी द्वारा मशीनों का सही रखरखाव न कराने के कारण हुआ है और मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads