आंचलिक खबरें
पति की मौत के बाद फेक्ट्री प्रबन्धन ने नही दिया, मुआवजा पीड़िता ने लगाई तहसीलदार व टीआई से न्याय की ,गुहार
मंगलवार, 7 जुलाई 2020
Edit
पति की मौत के बाद फेक्ट्री प्रबन्धन ने नही दिया मुआवजा
पीड़िता ने लगाई तहसीलदार व टीआई से न्याय की गुहार
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धरसीवां--सांकरा सिलतरा स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े जायसवाल निको स्टील प्लांट में कुछ माह पूर्व काम के दौरान हादसे में स्थानीय ग्रामीण श्रमिक की मौत हो गई लेकिन श्रमिक की मौत के बाद परिजनों को कंपनी द्वारा कोई मुआवजा न दिए जाने से परेशान मृतक की बेबा ने अब धरसीवां पुलिस थाना ओर अतिरिक्त तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई है....
मंगलवार को अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ धरसीवां पुलिस थाना पहुची पीड़िता गीतेश्वरी सायतोड़े ने बताया की वह सांकरा की सतनामी बस्ती में रहती है
गांव में स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट में उनके पति की जमीन अधिग्रहण के बाद उनके पति को फेक्ट्री में काम मिला था जिससे उनके माता पिता और हम दोनों की रोजी रोटी चलती थी लेकिन कुछ माह पूर्व कंपनी में हुए हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई उनकी मृत्यु के उपरांत जायसवाल निको स्टील प्लांट प्रबन्धन द्वारा न तो उन्हें कोई मुआवजा दिया गया न परिवार के किसी सदस्य को नोकरी दी गई बार बार कंपनी जाकर परेसान होने के बाद भी कुछ नही मिला तब अंततः उसे न्याय की गुहार लगाने पुलिस थाना ओर तहसील कार्यालय आना पड़ा ...पीड़िता का कहना है कि उसने ग्राम पंचायत में भी जनप्रतिनिधियों को इस संबन्ध में अवगत कराया था और जब कहीं कोई सुनवाई नही हुई तब पुलिस थाना ओर तहसील में ज्ञापन सौपने आई ...
इस मामले में धरसीवां के मजदूर नेता हमीद खान उपसरपंच साहिल खान का कहना है कि यदि फेक्ट्री प्रबन्धन स्थानीय ग्रामीण बेबा को जल्द मुआवजा ओर परिवार के किसी सदस्य को नोकरी नही देता है तो मजबूरन पीड़िता को न्याय दिलाने आंदोलन करना पड़ेगा।
पीड़िता ने लगाई तहसीलदार व टीआई से न्याय की गुहार
दुधमुंही बच्ची के साथ न्याय की गुहार लगाने धरसीवां पुलिस थाना पहुची मृत श्रमिक अमृत सायतोड़े की बेवा गीतेश्वरी सायतोड़े
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धरसीवां--सांकरा सिलतरा स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े जायसवाल निको स्टील प्लांट में कुछ माह पूर्व काम के दौरान हादसे में स्थानीय ग्रामीण श्रमिक की मौत हो गई लेकिन श्रमिक की मौत के बाद परिजनों को कंपनी द्वारा कोई मुआवजा न दिए जाने से परेशान मृतक की बेबा ने अब धरसीवां पुलिस थाना ओर अतिरिक्त तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई है....
मंगलवार को अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ धरसीवां पुलिस थाना पहुची पीड़िता गीतेश्वरी सायतोड़े ने बताया की वह सांकरा की सतनामी बस्ती में रहती है
गांव में स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट में उनके पति की जमीन अधिग्रहण के बाद उनके पति को फेक्ट्री में काम मिला था जिससे उनके माता पिता और हम दोनों की रोजी रोटी चलती थी लेकिन कुछ माह पूर्व कंपनी में हुए हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई उनकी मृत्यु के उपरांत जायसवाल निको स्टील प्लांट प्रबन्धन द्वारा न तो उन्हें कोई मुआवजा दिया गया न परिवार के किसी सदस्य को नोकरी दी गई बार बार कंपनी जाकर परेसान होने के बाद भी कुछ नही मिला तब अंततः उसे न्याय की गुहार लगाने पुलिस थाना ओर तहसील कार्यालय आना पड़ा ...पीड़िता का कहना है कि उसने ग्राम पंचायत में भी जनप्रतिनिधियों को इस संबन्ध में अवगत कराया था और जब कहीं कोई सुनवाई नही हुई तब पुलिस थाना ओर तहसील में ज्ञापन सौपने आई ...
इस मामले में धरसीवां के मजदूर नेता हमीद खान उपसरपंच साहिल खान का कहना है कि यदि फेक्ट्री प्रबन्धन स्थानीय ग्रामीण बेबा को जल्द मुआवजा ओर परिवार के किसी सदस्य को नोकरी नही देता है तो मजबूरन पीड़िता को न्याय दिलाने आंदोलन करना पड़ेगा।
Previous article
Next article