अभनपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार और प्रकरण में विवेचना जारी हैं - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार और प्रकरण में विवेचना जारी हैं

अभनपुर पुलिस ने आरोपी को किया  गिरफ्तार और प्रकरण में विवेचना जारी हैं 


अभनपुर--अभनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ज्ञानचंद टण्डन  26 साल ग्राम कचना थाना कुरूद जिला धमतरी की बड़ी बहन रामेश्वरी जो ओमप्रकाश जोशी को शादी करके ग्राम आमनेर मे आई है । इनके दो बच्चे हैं । दिनांक 05.07 2020 को रात्रि करीब 10.00 बजे आरोपी ओमप्रकाश जोशी पिता श्यामलाल जोशी ग्राम आमनेर अपने पत्नी के साथ गाली गलौच मारपीट किया जिस पर रामेश्वरी ने अपने भाई को आमनेर आकर अपने पति ओमप्रकाश को समझाने के लिए बोली और दिनांक 06.07.2020 को 02 . 00 बजे पुनः रामेश्वरी द्वारा फोन कर मारपीट विवाद करने की बात अपने भाई ज्ञानचंद टण्डन को बताई जिस पर प्रार्थी ज्ञानचंद टण्डन अपने पिता मानपुरी टण्डन के साथ ग्राम आमनेर थाना अभनपुर आकर ओमप्रकाश को अपने बहन से मारपीट न करने के संबंध मे समझाने का प्रयास किया जिस पर दिनांक 06 07 2020 को दोपहर 03.00 बजे आरोपी ओमप्रकाश जोशी ने तुम लोग मेरे खिलाफ कोर्ट में केश किए हो देख लूंगा बोलकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर ज्ञानचंद टण्डन करने के नियत से सिर मे कुल्हाडी मारकर चोंट पहुंचाया हैं । प्रार्थी ज्ञानचंद के रिपोर्ट पर आरोपी ओमप्रकाश जोशी पिता श्यामलाल जोशी निवासी आमनेर के खिलाफ अपराध धारा 294 . 307 भादवि कायम कर विवेचना में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं ।  वही प्रकरण में विवेचना जारी हैं ।। 
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads