आंचलिक खबरें
क्षेत्रीय खबरें
अधिकारियों की कमीशन खोरी का खेल में मजदूरों का शोषण - प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद
गरियाबंद--मनरेगा कार्य में अधिकारियों की मनमर्जी,
प्रतिबंधित क्षेत्र में जेसीबी मशीन से तौरेंगा बाँध से मुरुम खोदकर परिवहन जारी,
स्वीकृत कार्य का बगैर डीपीआर, बगैर वर्क कोड और बगैर जीओ टेकिंग के सामाग्री परिवहन जारी,
साफ सफाई के लिए मजदूर के लिए ना मस्टररोल निकला है,
अधिकारियों की कमीशन खोरी का खेल में मजदूरों का शोषण - प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद
गरियाबंद जिला प्रशासन की एक ओर प्रभारी मंत्री ने कुछ दिन पूर्व जमकर क्लास लेने के बाद फिर वही ढर्रे पर प्रशासन की रवैया सामने आया है। विकास खंड छुरा ग्राम पंचायत फूलझर में मनरेगा कार्य गोल्डानाला मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए जिला प्रशासन गरियाबंद के द्वारा 09/06/2020 के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में राशि 07.03 लाख मजदूरी भुगतान और राशि 07.88 लाख रुपये सामाग्री के लिए कुल राशि 14.92 लाख जारी किया गया है।
मगर खास बात यह है कि इस कार्य के लिए भरी बरसात में एक ओर जहाँ 15 जून से मिट्टी, मूरुम और रेत का खोदाई पूर्ण प्रतिबंधित होने के बाद भी तौरेंगा बाँध में जेसीबी मशीन से खोदाई कर मुरुम परिवहन कराया जा रहा है। जिला और जनपद पंचायत छुरा के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों ने गोल्डानाला का मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य बगैर डीपीआर तैयार किये, बिना वर्क कोड और बगैर जीओ टेकिंग बगैर मजदूरों के मस्टरोल निकले सामाग्री परिवहन कराया जाना वह भी भरी बरसात में कार्य की लीपापोती और कमीशन खोरी स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है।
अधिकारियों की कमीशन खोरी का खेल में मजदूरों का शोषण - प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद
सोमवार, 6 जुलाई 2020
Edit
अधिकारियों की कमीशन खोरी का खेल में मजदूरों का शोषण - प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद
गरियाबंद--मनरेगा कार्य में अधिकारियों की मनमर्जी,
प्रतिबंधित क्षेत्र में जेसीबी मशीन से तौरेंगा बाँध से मुरुम खोदकर परिवहन जारी,
स्वीकृत कार्य का बगैर डीपीआर, बगैर वर्क कोड और बगैर जीओ टेकिंग के सामाग्री परिवहन जारी,
साफ सफाई के लिए मजदूर के लिए ना मस्टररोल निकला है,
अधिकारियों की कमीशन खोरी का खेल में मजदूरों का शोषण - प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद
गरियाबंद जिला प्रशासन की एक ओर प्रभारी मंत्री ने कुछ दिन पूर्व जमकर क्लास लेने के बाद फिर वही ढर्रे पर प्रशासन की रवैया सामने आया है। विकास खंड छुरा ग्राम पंचायत फूलझर में मनरेगा कार्य गोल्डानाला मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए जिला प्रशासन गरियाबंद के द्वारा 09/06/2020 के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में राशि 07.03 लाख मजदूरी भुगतान और राशि 07.88 लाख रुपये सामाग्री के लिए कुल राशि 14.92 लाख जारी किया गया है।
मगर खास बात यह है कि इस कार्य के लिए भरी बरसात में एक ओर जहाँ 15 जून से मिट्टी, मूरुम और रेत का खोदाई पूर्ण प्रतिबंधित होने के बाद भी तौरेंगा बाँध में जेसीबी मशीन से खोदाई कर मुरुम परिवहन कराया जा रहा है। जिला और जनपद पंचायत छुरा के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों ने गोल्डानाला का मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य बगैर डीपीआर तैयार किये, बिना वर्क कोड और बगैर जीओ टेकिंग बगैर मजदूरों के मस्टरोल निकले सामाग्री परिवहन कराया जाना वह भी भरी बरसात में कार्य की लीपापोती और कमीशन खोरी स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है।
Previous article
Next article