आंचलिक खबरें
क्राइम
3 स्कूल का ताला तोडकर चांवल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
शनिवार, 11 जुलाई 2020
Edit
आरंगः
दरम्यानी रात मुखबीर से सूचना मिली की रावणभाठा मंदिरहसौद प्राथमिक शाला भवन में चोर घुसे है कि सूचना पर तत्काल मंदिरहसौद पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर स्कूल का घेराबंदी किया। 03 आरोपी मध्यान्ह भोजन कक्ष के दरवाजे का ताला तोडकर चांवल की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकडे गये जिनको पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम लकेश्वर सोनवानी, धन्नू कुर्रे, बबलू माण्डले शीतला चैक मंदिरहसौद का निवासी होना बताये। आरोपियो से सघन पूछताछ करने पर लाकडाउन के दौरान माह मार्च 2020 में शासकीय प्राथमिक शाला नकटा के मध्यान्ह भोजन कक्ष का ताला तोडकर 05 कट्टा चांवल चोरी करना बताये जो थाना मंदिरहसौद के अप.क्र. 121/20 धारा 457, 380 भादवि. का होना पाया गया तथा माह जून 2020 में शासकीय प्राथमिक शाला बाहनाकाडी के मध्यान्ह भोजन कक्ष का ताला तोडकर 50 किग्रा. चांवल, 40 किग्रा दाल, 13 किग्रा आचार, 10 किग्रा सोयाबीन बडी तथा 10 किग्रा तेल, साउण्ड बाक्स और एम्लीफायर की चोरी करना बताये जो थाना मंदिरहसौद के अप.क्र. 189/20 धारा 457, 380 भादवि. का होना पाया गया। आरोपियो से पूर्व में किये ये चोरी का लगभग 140 किग्रा. चांवल बरामद किया गया है तथा आरोपियो द्वारा चोरी में इस्तेमाल किये गये मोटर सायकल सी.जी. 04 एल.जी. 0683 भी जप्त किया गया। आरोपियो के विरुद्ध अप.क्र. 230/20 धारा 457, 380, 511 भादवि. पंजीबद्ध कर आरोपियो को थाना के कुल 03 प्रकरणो में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
दरम्यानी रात मुखबीर से सूचना मिली की रावणभाठा मंदिरहसौद प्राथमिक शाला भवन में चोर घुसे है कि सूचना पर तत्काल मंदिरहसौद पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर स्कूल का घेराबंदी किया। 03 आरोपी मध्यान्ह भोजन कक्ष के दरवाजे का ताला तोडकर चांवल की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकडे गये जिनको पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम लकेश्वर सोनवानी, धन्नू कुर्रे, बबलू माण्डले शीतला चैक मंदिरहसौद का निवासी होना बताये। आरोपियो से सघन पूछताछ करने पर लाकडाउन के दौरान माह मार्च 2020 में शासकीय प्राथमिक शाला नकटा के मध्यान्ह भोजन कक्ष का ताला तोडकर 05 कट्टा चांवल चोरी करना बताये जो थाना मंदिरहसौद के अप.क्र. 121/20 धारा 457, 380 भादवि. का होना पाया गया तथा माह जून 2020 में शासकीय प्राथमिक शाला बाहनाकाडी के मध्यान्ह भोजन कक्ष का ताला तोडकर 50 किग्रा. चांवल, 40 किग्रा दाल, 13 किग्रा आचार, 10 किग्रा सोयाबीन बडी तथा 10 किग्रा तेल, साउण्ड बाक्स और एम्लीफायर की चोरी करना बताये जो थाना मंदिरहसौद के अप.क्र. 189/20 धारा 457, 380 भादवि. का होना पाया गया। आरोपियो से पूर्व में किये ये चोरी का लगभग 140 किग्रा. चांवल बरामद किया गया है तथा आरोपियो द्वारा चोरी में इस्तेमाल किये गये मोटर सायकल सी.जी. 04 एल.जी. 0683 भी जप्त किया गया। आरोपियो के विरुद्ध अप.क्र. 230/20 धारा 457, 380, 511 भादवि. पंजीबद्ध कर आरोपियो को थाना के कुल 03 प्रकरणो में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Previous article
Next article