दोहरे हत्याकांड से खम्हरिया में पसरा सन्नाटा, फरार आरोपी रायपुर में पकड़ाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दोहरे हत्याकांड से खम्हरिया में पसरा सन्नाटा, फरार आरोपी रायपुर में पकड़ाया


दोहरे हत्याकांड से खम्हरिया में पसरा सन्नाटा, फरार आरोपी रायपुर में पकड़ाया

आरंगः
मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया में शनिवार को पूर्वान्ह हुये दोहरा हत्याकांड से सनसनी फैलने के साथ-साथ सन्नाटा पसर गया है। जानकारी मिलते ही हडबडाये मंदिरहसौद थाना अमला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आनन फानन में घटनास्थल पहुंच गया व प्रारम्भिक पूछताछ व औपचारिक कार्यवाही के पश्चात दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये रायपुर रवाना किया। इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार कथित घटना को अन्जाम दे फरार आरोपी 35 वर्षीय नेमसिग निषाद को रायपुर में पकड़ लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे के आसपास महज 15-20 मिनट के अंतराल में यह दोहरे हत्याकांड की घटना घटित हुयी। पहले घर के पास लगे तालाब से नहाकर वापस लौटते मूर्तिकार 56 वर्षीय परमानंद निषाद पर तालाब पार में ही सिर पर ताबड़तोड़ राड से वार कर हत्या कर दी गयी। जानकारी के अनुसार मौके पर ही परमानंद की मृत्यु हो गयी थी। इसके महज 15-20 मिनट के अंदर ही भानसोज से टेकारी जाने वाले सड़क मार्ग पर खम्हरिया में सड़क किनारे खोले गये पानठेला वाले 28 वर्षीय हुलास वर्मा के सिर पर राड से वार कर हत्या कर दी गयी। बतलाया जाता है कि पहली वार से डरकर भाग रहे हुलास एक नाली को कुद भागने के प्रयास में फिसलकर गिर पड़ा और पीछा करते पहुंचे आरोपी ने सिर पर अंधाधुंध वारकर वहीं मौत के घाट उतार दिया। तकरीबन 1200 की आबादी वाले इस छोटे से गांव में इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गया और देखते ही देखते सन्नाटा पसरा गया। जानकारी के आधार पर फरार आरोपी को पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुते रायपुर में पकड़ लिया है। आपसी विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम देने की जानकारी मिली है। आरोपी व मृतक परमानंद का घर आपस में लगा हुआ है व मृतक हुलास का पानठेला आरोपी के घर के सामने सड़क के दूसरी ओर है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads