आंचलिक खबरें
क्राइम
खेत-बाडी में लगे मोटर पंप, केबल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
शनिवार, 11 जुलाई 2020
Edit
आरंगः
मंगलवार की दरम्यानी रात मुखबीर द्वारा सूचना मिली की ग्राम बडगांव निवासी रामा मरकाम, जैकी मरकाम और हरिशचंद मरकाम टाटा एस वाहन सीजी 04 एमबी 2532 में घुम घुमकर कबाडी सामान खरीदते है और खेत बाडी में लगे सोलर पंप और केबल वायर को चोरी करते है। सूचना पर संदेही रामा मरकाम, जैकी मरकाम और हरिशचंद्र मरकार को संदेह के आधार पर पकडकर सघन पूछताछ किया जो बताये की दिनांक 13.06.2020 को ग्राम कुण्डा में अपने टाटा एस वाहन में मनमोहन निषाद के खेत से मोनो ब्लाक मोटर पंप को निकालकर कटर मशीन से काटकर चोरी कर अपने टाटा एस वाहन में रखकर अपने घर लाये और ग्राहक तालाश करते रहे, ग्राहक नही मिले घर में रखना बताये है। आरोपी रामा मरकाम से टाटा एस वाहन सीजी 04 एमबी 2532 एवं 01 मोनेा ब्लाक पंप 03 एचपी का जप्त किया गया है। आरोपी जैकी मरकाम से एक लोहे का कटर जप्त किया गया। जो थाना मंदिरहसौद अप.क्र. 194/20 धारा 379 भादवि. का होना पाया गया है। आरोपीगण ने दिनांक 15.06.2020 को ग्राम मुनरेठी में तालाब किनारे हिरामन टण्डन के खेत में लगे सोलर पंप के केबल वायर को भी चोरी करना बताये है। आरोपी हरिशचंद्र मरकाम से करीब 200 मीटर केबल वायर कीमती 7000 रु. का जप्त किया गया है। जो थाना मंदिरहसौद के अप. क्र. 196/20 धारा 379 ताहि. का होना पाया गया है। आरोपियो को उपरोक्त दोनो मामलो में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Previous article
Next article