वृक्षारोपण कर मनाया गया गुरु पूर्णिमा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वृक्षारोपण कर मनाया गया गुरु पूर्णिमा

वृक्षारोपण कर मनाया गया गुरु पूर्णिमा

आरंग**
 ग्राम पंचायत कुटेला में समर्थन संस्था रायपुर द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र कुटेला में पंचायत प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओे के साथ मां भारती, मां सरस्वती की पूजन कर गुरु पूर्णिमा मनाया गया। इसी कडी में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए लगभग 100 छायादार व फलदार पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुटेला सरपंच श्रीमती ममता चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार चंद्राकर, उपसरपंच श्रीमती झालेश्वरी धीवर, पंच मुकेश भारद्वाज, अब्दुल खान, दिनेश चंद्राकर एवं सलामुदिद्न का विशेष सहयोग रहा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण स्वा. कार्यकर्ता मोती लाल साहू, देवप्रसाद यदु एवं अन्य कार्यकर्ता साथी शामिल हुए। समर्थन संस्था रायपुर के लिंक वर्कर केशव धीवर, पार्वती खरे, भूषण साहू, डागेश्वरी साहू, भागलाल महिलांग एवं रामकृष्ण वर्मा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इसी अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार चंद्राकर द्वारा समर्थन स्टाफ सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को डायरी, पेन एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समर्थन द्वारा एचआईव्ही एड्स एवं कोविड 19 से बचने के लिए सुरक्षा, संयम और सावधानियो की जानकारी दी गयी। नवयुवक साथी लवकुमार चंद्राकर, कुलदीप धीवर, लिलेश्वर ध्रुव, कमलनारायण चंद्राकर, सरोज कुमार एवं विनय चंद्राकर का भरपुर सहयोग रहा।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads