आंचलिक खबरें
दो मोटर साइकिलों के बीच जबरदस्त भिड़ंत 7 घायल
मंगलवार, 7 जुलाई 2020
Edit
धान संग्रहण केंद्र जौदाभांठा के पास हुई दो मोटर साइकिलों के बीच जबरदस्त भिड़ंत में 7 लोग हुए घायल.
अभनपुर--अभनपुर के थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम जौंदाभांठा में हुई दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 7 लोग घायल हो गए ।. घायलों में 5 की हालत गंभीर है, जिनमें 3 बच्चे शामिल है . मिली जानकारी के अनुसार हेमलाल पटेल ग्राम करमंदी आरंग का रहने वाला है, जो कि अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ गोबरा नवापारा के समीप ग्राम कुर्रा अपनी ससुराल आया हुआ था और वापिस सपरिवार बाइक से अपने घर लौट रहा था .वहीँ दूसरी बाइक में ग्राम बंगोली का ध्रुव कन्डरा अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ समीप के ही ग्राम पारागांव आ रहा था । जौंदाभांठा धान संग्रहण केंद्र के पास स्थित मोड़, जिसे एक्सिडेंटल स्पॉट कहा जाता है, में दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गई . टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बाइक सवार सभी लोग एक-दूसरे की बाइक से तो चोटिल हुए ही, साथ ही सड़क में गिरने से भी घायल हो गए . दुर्घटना में सभी घायलों को किसी तरह गोबरा नवापारा के सरकारी अस्पताल लाया गया . घायलों में दोनों महिलाओं को छोड़ हेमलाल और ध्रुव के साथ-साथ सभी बच्चों को इतनी गंभीर चोटें आईं कि रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे पुलिसकर्मी तक उनकी हालत देख सहम गए . डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया है .
Previous article
Next article