देश विदेश
कानपुर
विकास दूबे की तलाश के लिए 25 पुलिस टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी, 500 मोबाइल फोन भी रेडार पर
मंगलवार, 7 जुलाई 2020
Edit
विकास दूबे की तलाश के लिए 25 पुलिस टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी, 500 मोबाइल फोन भी रेडार पर
कानपुर में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास दुबे की तलाश के लिए 25 टीमों को लगाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
कानपुर के चौबेपुर में गुरुवार देर रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास को पकड़ने के लिये पुलिस की 25 से अधिक टीम उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में लगातार छापेमारी कर रही हैं लेकिन घटना के करीब 36 घंटे बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह जाना जा सके कि दुबे को उसके घर पर पुलिस की छापेमारी के बारे में पहले से खबर कैसे लगी? पुलिस के रेडार पर ऐसे 500 मोबाइल फोन भी हैं, जिनके तार इस साजिश से जुड़ने का शक है।
कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि विकास दुबे और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिये पुलिस की 25 टीमें लगाई गई हैं जो प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा कुछ दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह नहीं बताया जा सकता कि पुलिस की टीमें किन-किन जनपदों में और किन प्रदेशों में तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सर्विलांस टीम लगभग 500 मोबाइल फोन की छानबीन कर रही है और उससे विकास दुबे के बारे में सुराग लगाने का प्रयास कर रही है । इसके अलावा यूपी एसटीएफ की टीमें भी अपने काम में लगी हैं।
कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि विकास दुबे और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिये पुलिस की 25 टीमें लगाई गई हैं जो प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा कुछ दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह नहीं बताया जा सकता कि पुलिस की टीमें किन-किन जनपदों में और किन प्रदेशों में तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सर्विलांस टीम लगभग 500 मोबाइल फोन की छानबीन कर रही है और उससे विकास दुबे के बारे में सुराग लगाने का प्रयास कर रही है । इसके अलावा यूपी एसटीएफ की टीमें भी अपने काम में लगी हैं।
Previous article
Next article