आंचलिक खबरें
आरंग के सकरी सोसायटी के मामले में 8 जुलाई को होगी जांच
सोमवार, 6 जुलाई 2020
Edit
आरंग के सकरी सोसायटी के मामले में 8 जुलाई को होगी जांच,जांच में गड़बड़ी होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खट-खटाएंगे
आरंगः आरंग विकासखंड क्षेत्र के ग्राम संकरी (कोरासी) सोसायटी में फर्जी नियुक्ति की जांच जो धूल खा रही थी अब आगे बढ़ने लगा है। 3 नये जांच अधिकारियों के नाम सामने आये है जिसमे नवीन कुमार श्रीवास्तव, ए.एल. गुप्ता, पी.आर.यदु के नाम शामिल हैं। जिन्होंने शिकायतकर्ता सहित संचालक मंडल के सदस्यों को नोटिस देकर 8 जुलाई दोपहर 1 बजे सकरी में उपस्थित होने को कहा गया है। साथ ही साथ निष्पक्षता से जांच करने की बात कही गयी है, अब आगे देखना होगा कि कथनी करनी समान रहते हैं, या भिन्न भिन्न। ज्ञात हो मोहन लाल साहू सोसायटी अध्यक्ष द्वारा स्वार्थ की राजनीति करते हुए योग्यताविहीन तीन लड़को से बड़ी रकम लेकर लॉकडाऊन के समय मे गोपनीयता से भर्ती कर दी गई थी, जिसका स्थानीय युवाओ ने विरोध किया और उचित न्याय मांगते हुए इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर कारवाई करने की बात कही। 8 जुलाई को दोपहर 1 बजे जांच टीम संकरी आयेगी जांच सही ढंग से नही होने व उचित न्याय नही मिलने पर युवाओ एवं शिकायकर्ताओ ने इस गंभीर मामला को हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है। साथ ही बृजेश देवान युवा नेता आरंग विधानसभा ने क्षेत्र के सभी युवाओ को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने एवं संबधित लोगो के ऊपर कड़ी कारवाई करवाने हेतु पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को उपस्थित होने की अपील की है।
आरंगः आरंग विकासखंड क्षेत्र के ग्राम संकरी (कोरासी) सोसायटी में फर्जी नियुक्ति की जांच जो धूल खा रही थी अब आगे बढ़ने लगा है। 3 नये जांच अधिकारियों के नाम सामने आये है जिसमे नवीन कुमार श्रीवास्तव, ए.एल. गुप्ता, पी.आर.यदु के नाम शामिल हैं। जिन्होंने शिकायतकर्ता सहित संचालक मंडल के सदस्यों को नोटिस देकर 8 जुलाई दोपहर 1 बजे सकरी में उपस्थित होने को कहा गया है। साथ ही साथ निष्पक्षता से जांच करने की बात कही गयी है, अब आगे देखना होगा कि कथनी करनी समान रहते हैं, या भिन्न भिन्न। ज्ञात हो मोहन लाल साहू सोसायटी अध्यक्ष द्वारा स्वार्थ की राजनीति करते हुए योग्यताविहीन तीन लड़को से बड़ी रकम लेकर लॉकडाऊन के समय मे गोपनीयता से भर्ती कर दी गई थी, जिसका स्थानीय युवाओ ने विरोध किया और उचित न्याय मांगते हुए इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर कारवाई करने की बात कही। 8 जुलाई को दोपहर 1 बजे जांच टीम संकरी आयेगी जांच सही ढंग से नही होने व उचित न्याय नही मिलने पर युवाओ एवं शिकायकर्ताओ ने इस गंभीर मामला को हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है। साथ ही बृजेश देवान युवा नेता आरंग विधानसभा ने क्षेत्र के सभी युवाओ को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने एवं संबधित लोगो के ऊपर कड़ी कारवाई करवाने हेतु पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को उपस्थित होने की अपील की है।
Previous article
Next article