आंचलिक खबरें
शिकायत
शौचालय की राशि न मिलने पर ग्रामीणो ने सौपा
आरंगः ग्राम पंचायत अकोलीकला (लिंगाडीह) में विगत 02 वर्ष पूर्व में शौचालय बनाया गया है जिसकी राशि आज तक हितग्राहियो को प्राप्त नही हुई है। गरीब मजदूरो को शौचालय निर्माण की राशि 12,000 रु. का इंतजार करते-करते 02 वर्ष बीत गया है लेकिन राशि का भुगतान अप्राप्त है। उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को ज्ञापन सौप राशि दिलाने की मंाग की है। ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रुप से जितेन्द्र सोनवानी, वेदकुमार, बसंत, सूरज, रविकुमार, संुदर बंजारे, ओमप्रकाश, केशव आवडे, शीतल कुमार, भागीरथी, गंगाप्रसाद, महेश धु्रव दिलीप बंजारे, मोहन, कमल नारायण, राजेश कोसले उपस्थित थे।
शौचालय की राशि न मिलने पर ग्रामीणो ने सौपा
सोमवार, 6 जुलाई 2020
Edit
शिकायत
शौचालय की राशि न मिलने पर ग्रामीणो ने सौपा
आरंगः ग्राम पंचायत अकोलीकला (लिंगाडीह) में विगत 02 वर्ष पूर्व में शौचालय बनाया गया है जिसकी राशि आज तक हितग्राहियो को प्राप्त नही हुई है। गरीब मजदूरो को शौचालय निर्माण की राशि 12,000 रु. का इंतजार करते-करते 02 वर्ष बीत गया है लेकिन राशि का भुगतान अप्राप्त है। उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को ज्ञापन सौप राशि दिलाने की मंाग की है। ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रुप से जितेन्द्र सोनवानी, वेदकुमार, बसंत, सूरज, रविकुमार, संुदर बंजारे, ओमप्रकाश, केशव आवडे, शीतल कुमार, भागीरथी, गंगाप्रसाद, महेश धु्रव दिलीप बंजारे, मोहन, कमल नारायण, राजेश कोसले उपस्थित थे।
Previous article
Next article