आंचलिक खबरें
निगम मंडल नियुक्ति मैं बिंद्रानवागढ़ को भी मिले प्रतिनिधित्व का मौका
मंगलवार, 7 जुलाई 2020
Edit
*निगम मंडल नियुक्ति मैं बिंद्रानवागढ़ को भी मिले प्रतिनिधित्व का मौका ,तभी भाजपा के गढ़ को ढहाना होगा आसान*
मनमोहन नेताम देवभोग की रिपोर्ट--
देवभोग - प्रदेश सरकार जल्द ही निगम मंडल की नियुक्ति करने वाली है व अपने कार्यकर्ताओं व विधायकों को लालबत्ती देकर खुश करने जा रही है ,15 साल तक वनवास काटने के बाद सत्ता जो कांग्रेस पार्टी को मिला है ऐसे मैं हर कार्यकर्ता की चाहत व इच्छा होना स्वाभाविक है कि उसे भी निगम मंडल मैं जगह मिले ,हमेशा बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है भले इस बार अंतर कम हो लेकिन जीत का स्वाद तो बीजेपी को ही मिला ,बीजेपी की सरकार मैं बिंद्रानवागढ़ को संसदीय सचिव भी मिला हालांकि वर्तमान कांग्रेस पार्टी के सरकार मैं बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी का विधायक है ऐसे मैं अगर निगम मंडल मैं बिंद्रानवागढ़ से भी मौका मिलना चाहिए ,अगर भाजपा के गढ़ को ढहाना है और अगली बार जितने का लक्ष्य बनाना है तो पार्टी को बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से निगम मंडल मैं जगह मिलना चाहिए ,बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवभोग के ब्लाक अध्यक्ष सुखचंद बेसरा का नाम पहले खूब चर्चाओं मैं रहा ,भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद कयास यह भी लगाए जा रहे थे की 15 साल के वनवास काटने के बाद सत्ता मिली है ऐसे मैं निगम व मण्डल मैं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिन्होंने 15 साल तक संघर्ष किया ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता को देने का मन बनाया गया था लेकिन समय के साथ यह हो नही सका और अब सिर्फ दिग्गज नेताओं को लालबत्ती देने का कवायद तेज हो गई है ,जो जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ता को लालबत्ती का सपना देखना भी नही चाहिए ,बिंद्रानवागढ़ इस बार भी छला गया तो आगामी विधानसभा चुनाव मैं फिर से बिंद्रानवागढ़ की सीट पर कांग्रेस कमजोर हो सकती है ।
मनमोहन नेताम देवभोग की रिपोर्ट--
देवभोग - प्रदेश सरकार जल्द ही निगम मंडल की नियुक्ति करने वाली है व अपने कार्यकर्ताओं व विधायकों को लालबत्ती देकर खुश करने जा रही है ,15 साल तक वनवास काटने के बाद सत्ता जो कांग्रेस पार्टी को मिला है ऐसे मैं हर कार्यकर्ता की चाहत व इच्छा होना स्वाभाविक है कि उसे भी निगम मंडल मैं जगह मिले ,हमेशा बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है भले इस बार अंतर कम हो लेकिन जीत का स्वाद तो बीजेपी को ही मिला ,बीजेपी की सरकार मैं बिंद्रानवागढ़ को संसदीय सचिव भी मिला हालांकि वर्तमान कांग्रेस पार्टी के सरकार मैं बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी का विधायक है ऐसे मैं अगर निगम मंडल मैं बिंद्रानवागढ़ से भी मौका मिलना चाहिए ,अगर भाजपा के गढ़ को ढहाना है और अगली बार जितने का लक्ष्य बनाना है तो पार्टी को बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से निगम मंडल मैं जगह मिलना चाहिए ,बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवभोग के ब्लाक अध्यक्ष सुखचंद बेसरा का नाम पहले खूब चर्चाओं मैं रहा ,भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद कयास यह भी लगाए जा रहे थे की 15 साल के वनवास काटने के बाद सत्ता मिली है ऐसे मैं निगम व मण्डल मैं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिन्होंने 15 साल तक संघर्ष किया ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता को देने का मन बनाया गया था लेकिन समय के साथ यह हो नही सका और अब सिर्फ दिग्गज नेताओं को लालबत्ती देने का कवायद तेज हो गई है ,जो जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ता को लालबत्ती का सपना देखना भी नही चाहिए ,बिंद्रानवागढ़ इस बार भी छला गया तो आगामी विधानसभा चुनाव मैं फिर से बिंद्रानवागढ़ की सीट पर कांग्रेस कमजोर हो सकती है ।
Previous article
Next article