आंचलिक खबरें
*अभनपुर क्षेत्र के परसदा विद्या मंदिर संकुल के विभिन्न स्कूलों में रोपे गए मुनगा के पौधे*
मंगलवार, 7 जुलाई 2020
Edit
*अभनपुर क्षेत्र के परसदा विद्या मंदिर संकुल के विभिन्न स्कूलों में रोपे गए मुनगा के पौधे*
अभनपुर--छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष व परसदा संकुल के समन्वयक श्री बुद्धेश्वर बघेल ने जानकारी दी कि अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों आमदी रवेली परसदा खट्टी लमकेनी एवम ढोण्डरा में सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में जनप्रतिनिधियों सरपंच व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की उपस्थिति में मुनगा के रोपे गए हैं साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए उपाय भी किये गए हैं।
आने वाले समय मे मध्यान्ह भोजन में स्कूली बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा।
उक्त कार्य की सराहना विकास खंड शिक्षा अधिकारी मो. इकबाल विकासखण्ड श्रोत समन्वयक भागीरथी बघेल एवम जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला व प्रांतीय पदाधिकारी योगेश सिंह ने सराहना की है।
Previous article
Next article