गरियाबंद के *ग्राम पंचायत खरखरा में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत वृक्षारोपण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद के *ग्राम पंचायत खरखरा में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत वृक्षारोपण*

गरियाबंद के ग्राम पंचायत खरखरा में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत वृक्षारोपण 

छुरा
 जनपद पंचायत छुरा के जनपद क्षेत्र क्रमाँक 18 के आश्रित ग्राम पंचायत खरखरा में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत ग्राम पंचायत खरखरा में वृक्षारोपण किया गया।
    इस महत्व पूर्ण कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत खरखरा के सरपंच केदार ध्रुव ने किया। सचिव भीषम कोयले ने  कार्यक्रम का संचालन  करते हुऐ  कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सभी शासकीय अर्धशासकीय  कार्यालययों में  वृक्षारोपण  कर हरियाली के माध्यम से  पर्यावरण की संतुलन बनाये  रखना है।
      इसी परिप्रेक्ष्य में आज ग्राम पंचायत खरखरा के लिए आरक्षित भूमि  पर फलदार वृक्षों का रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
    मुख्य अतिथि जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रकृति ही सर्वोपरी है। प्रकृति के कारण वर्षा, मिट्टी के कटाव, व पर्यावरण संतुलित होने के कारण हमें आक्सीजन मिलता है। काँग्रेस की भूपेश सरकार की आज के समयानुसार  विभिन्न योजनाओ का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। वही इनकी रक्षा ही हमारी रक्षा  है कहा।ग्राम पंचायत द्वारा आरक्षित भूमी पर लगभग  दो सौ फलदार वृक्ष के पौधे रोपे गये।
   सरपंच केदार ध्रुव ने कहा कि सरकार सही  मायने  में  गाँव, गरीब किसान के हित में कार्य कर रही है। उन्होने  अतिथियो व सरकार की श्रेष्ठ योजनाओं पर आभार व्यक्त किया।
 इस मौके पर पटवारी आरती साहू,पंचायत के पदाधिकारियों में प्रमुख लोकेश कुमार, छोटन साहू,थानू राम सोनवानी, बुधराम साहू,पुरन साहू पटेल, ईश्वर पटेल, कार्तिक साहू,हुलाश, भोगेन्रद, विश्वनाथ, भुनेश्वरी, पद्मावती, चुकेश, परदेशी, विजेन्रद पटेल उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads