आंचलिक खबरें
शिक्षा
तुलसी में आनलाइन क्लास हेतु बच्चों एवं पालकों को जागरूक किया गया
शनिवार, 11 जुलाई 2020
Edit
तुलसी में आनलाइन क्लास हेतु बच्चों एवं पालकों को जागरूक किया गया
आरंगः
शासन की पढ़ाई तुहंर द्वार योजना अन्तर्गत आनलाइन क्लास की योजना बनाई गयी हैं जिसके अन्तर्गत प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल व हाई स्कूल तुलसी के शिक्षको ने शासकीय प्राथमिक शाला तुलसी में कैम्प लगाकर विद्यार्थियों एवं पालकों को आनलाइन क्लास हेतु जागरूक करने का काम किया गया। इस परिप्रेक्ष्य में शिक्षक लोकनाथ साहू, गणेशराम साहू द्वारा बच्चों को आनलाइन क्लास में कैसे जुड़ना हैं, इस संबंध में बारी-बारी से बच्चों को मोबाइल से समझाया गया व शिक्षको के द्वारा भी बच्चों के मोबाइल में किस्को वेबेक्स मीटिंग एप डाऊनलोड कर सीजी स्कूल डाट काम में कैसे आनलाइन क्लास में शामिल होना हैं इस संबंध में विस्तार से बताया व समझाया गया। शिक्षक सोहन लाल देवांगन के द्वारा पालकों को भी आनलाइन क्लास में बच्चों को कैसे जोड़ना है व बच्चों की मदद किस प्रकार से आनलाइन क्लास में पालकों से हो सकता है, इस संबंध में विस्तार से मोबाइल के माध्यम से एक एक करके पालकों को भी बताया गया। उसके बाद घर-घर जाकर पालकों एवं बच्चों से संपर्क कर आनलाइन क्लास की प्रक्रिया मोबाइल में समझाया गया। इस कार्य का उद्देश्य आनलाइन क्लास में बच्चों की भागीदारी व संख्या अधिक से अधिक बढाना है ताकि सभी बच्चों को इनका लाभ मिल सके व विषय संबंधित ज्ञान अर्जित कर सके। इस अवसर पर हाई स्कूल तुलसी के प्राचार्य गणपत प्रसाद साहू, प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुख नेतराम साहू, महेन्द्र कन्नौजे, लोकनाथ साहू, गणेशराम साहू, सोहन लाल देवांगन शिक्षक, गेण्डरे मैडम आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थिति थे। मास्क का उपयोग कर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्य किया गया।
आरंगः
शासन की पढ़ाई तुहंर द्वार योजना अन्तर्गत आनलाइन क्लास की योजना बनाई गयी हैं जिसके अन्तर्गत प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल व हाई स्कूल तुलसी के शिक्षको ने शासकीय प्राथमिक शाला तुलसी में कैम्प लगाकर विद्यार्थियों एवं पालकों को आनलाइन क्लास हेतु जागरूक करने का काम किया गया। इस परिप्रेक्ष्य में शिक्षक लोकनाथ साहू, गणेशराम साहू द्वारा बच्चों को आनलाइन क्लास में कैसे जुड़ना हैं, इस संबंध में बारी-बारी से बच्चों को मोबाइल से समझाया गया व शिक्षको के द्वारा भी बच्चों के मोबाइल में किस्को वेबेक्स मीटिंग एप डाऊनलोड कर सीजी स्कूल डाट काम में कैसे आनलाइन क्लास में शामिल होना हैं इस संबंध में विस्तार से बताया व समझाया गया। शिक्षक सोहन लाल देवांगन के द्वारा पालकों को भी आनलाइन क्लास में बच्चों को कैसे जोड़ना है व बच्चों की मदद किस प्रकार से आनलाइन क्लास में पालकों से हो सकता है, इस संबंध में विस्तार से मोबाइल के माध्यम से एक एक करके पालकों को भी बताया गया। उसके बाद घर-घर जाकर पालकों एवं बच्चों से संपर्क कर आनलाइन क्लास की प्रक्रिया मोबाइल में समझाया गया। इस कार्य का उद्देश्य आनलाइन क्लास में बच्चों की भागीदारी व संख्या अधिक से अधिक बढाना है ताकि सभी बच्चों को इनका लाभ मिल सके व विषय संबंधित ज्ञान अर्जित कर सके। इस अवसर पर हाई स्कूल तुलसी के प्राचार्य गणपत प्रसाद साहू, प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुख नेतराम साहू, महेन्द्र कन्नौजे, लोकनाथ साहू, गणेशराम साहू, सोहन लाल देवांगन शिक्षक, गेण्डरे मैडम आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थिति थे। मास्क का उपयोग कर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्य किया गया।
Previous article
Next article