समाज के आह्वान पर गुल्लू में युवाओं ने किया पौधारोपण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

समाज के आह्वान पर गुल्लू में युवाओं ने किया पौधारोपण

समाज के आह्वान पर गुल्लू में युवाओं ने किया पौधारोपण

आरंगः
 मंगलवार को कोसरिया मरार पटेल समाज नांदगांवराज द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत् ग्राम गुल्लू में पटेल समाज के युवाओं ने पौधारोपण किया। जिसमें युवा संगठन से दिलेश पटेल, संजु पटेल, चंदु पटेल, पंकज पटेल, गणेश्वर पटेल, यदीप पटेल, मनीष पटेल, आरंग तहसील अध्यक्ष दिलीप पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ से गैंदराम पटेल ने वृक्षारोपण में भाग लिए। साथ ही लगाए गए पेडो की देखभाल व सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई। ज्ञात हो कि मरार पटेल समाज नांदगांवराज अध्यक्ष त्रिपुरारी पटेल, संरक्षक संतराम पटेल, सचिव गोविंद पटेल, महेन्द्र कुमार पटेल सहित समस्त पदाधिकारियों के आह्वान पर मरार पटेल समाज निवासरत ग्राम के तालाबों, चैक-चैराहों, सार्वजनिक स्थलों व शासकीय भवनों में वृक्षारोपण अभियान चलाकर पेंड-पौधें लगाया जा रहा है। जिसके तहत तहसील आरंग, पलारी सहित महासमुंद जिले में हजारों पेड़ पौधे समाज के लोगों द्वारा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads