*कांग्रेस बिंद्रानवागढ़ के साथ कर रही सौतेला ब्यवहार - भागीरथी मांझी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कांग्रेस बिंद्रानवागढ़ के साथ कर रही सौतेला ब्यवहार - भागीरथी मांझी*

*कांग्रेस बिंद्रानवागढ़ के साथ कर रही सौतेला ब्यवहार - भागीरथी मांझी*

मनमोहन नेताम देवभोग 
 भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है ,मांझी ने बताया कि प्रदेश सरकार बिंद्रानवागढ़ के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है ,कांग्रेस समझ चुकी है कि बिंद्रानवागढ़ मैं उनकी दाल नही गलने वाली है चाहे वो लाख कोशिश करे ,बिंद्रानवागढ़ की सीट पारम्परिक भाजपा की सुरक्षित सीट है व भाजपा का गढ़ है इसलिए वो बिंद्रानवागढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है चाहे वो संगठन मैं हो या सरकार के कामकाज मैं उसे बिंद्रानवागढ़ की समस्या नही दिखाई देती है क्योंकि उसके पार्टी के प्रत्याशी को यहाँ से करारी हार का सामना करना पड़ता हैं इसलिए वो बिंद्रानवागढ़ को भूलती जा रही है , बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मे जितने भी विकास कार्य हुए हैं वो सब तात्कालीक हमारी बीजेपी सरकार की देन है जिसकी वजह से इतना विकास हुआ , आज पूरा  क्षेत्र मैं कोरोना संकट के कारण लोग परेशान हैं लेकिन सरकार को इस और ध्यान ही नही ,आने वाले समय मैं इसी तरह अगर हाल बना रहा तो भाजपा चुप नही बैठेगी ,भाजपा किसान मजदूर के साथ खड़ा है ,बिंद्रानवागढ़ सीट से कांग्रेस की हार के वजह से वो सौतेला व्यवहार कर रही है लेकिन जनता जान गई है और अगली बार सबक सिखाएगी ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads