नवापारा नगर में कोरोना संक्रमित मिलने पर व्यापारी संघ द्वारा दुकान बंद रखने में एकजुटा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर में कोरोना संक्रमित मिलने पर व्यापारी संघ द्वारा दुकान बंद रखने में एकजुटा

नवापारा नगर में कोरोना संक्रमित मिलने पर व्यापारी संघ द्वारा दुकान बंद रखने में एकजुटा

  अभनपुर--अभनपुर के गोबरा नवापारा में कोरोना संक्रमित मिलने पर व्यापारी संघ द्वारा दुकान बंद रखने  के लिये सूचना जारी किए। वही सोशल मीडिया द्वारा जारी सूचना में लिखा गया है।     समस्त किराना व्यापारी बंधुओं को सूचित किया जा रहा है कि नगर में आज दिनांक 9/7 /2020 को करीब एक दर्जन करोना पॉजिटिव पेशेंट मिले हैं अतः प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कल अर्थात 10/ 7 /2020 दिन शुक्रवार को समस्त प्रकार के व्यवसाय पूर्णत: बंद रखे जाएंगेl समस्त व्यापारी बंधुओं से निवेदन है कि प्रशासन के उक्त निर्णय का कड़ाई से पालन करें एवं अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें इसके अतिरिक्त समस्त व्यापारी बंधुओं से निवेदन है कि अपनी-अपनी दुकानों पर सैनिटाइजर साबुन पानी मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन करें ,यथाशीघ्र प्रशासन द्वारा मार्केट का गहन निरीक्षण किया जावेगा अनियमितता पाए जाने पर प्रशासनिक कार्यवाही की जावेगी   
 अतः सभी व्यापारी बंधु उक्त तथ्यों का पूर्ण ध्यान रखेंl धन्यवाद,                       
  श्याम अठवानी
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads