देवभोग जल संसाधन विभाग का काम भगवान भरोसे , साथ ही अधिकारियों की मनमानी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

देवभोग जल संसाधन विभाग का काम भगवान भरोसे , साथ ही अधिकारियों की मनमानी*

*देवभोग जल संसाधन विभाग का काम भगवान भरोसे , साथ ही अधिकारियों की मनमानी*
मनमोहन नेताम की रिपोर्ट
देवभोग - वैश्विक कोरोना महामारी के संकट काल मे सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों को मुख्यालय मैं रहना अनिवार्य है लेकिन देवभोग जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एसडीओ मुख्यालय से हमेशा नदारत रहते है ,जिसके कारण किसान अपनी फरियाद किसे बताये किसे सुनाए यह हाल बना हुआ है वहीं एसडीओ आर के सिंघई हमेशा अपने निज निवास मैं रहते हुए कार्यालय का संचालन किया करते हैं जबकि इस वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रत्येक मुख्यालय मैं अधिकारी को रहने का निर्देश भी मिला है लेकिन जल संसाधन विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है ,वही एसडीओ के ब्लाक मुख्यालय मैं नही रहने से निर्माणाधीन कार्य भी भगवान भरोसे है ,डायवर्सन व अन्य निर्माण कार्य मैं गुणवत्ता का ध्यान नही रखा जा रहा व ठेकेदार मनमानी करते दिख रहे हैं ,ठेकेदार बैखोफ होकर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार को अंजाम देने मैं तुले है लेकिन जिम्मेदार एसडीओ का इस ओर ध्यान ही नही है ,वही जल संसाधन विभाग के द्वारा ग्राउंड स्तर पर रिपोरिंग नही किये जाने का भी सवाल खड़ा हो रहा है ,हमेशा सुर्खियों मैं रहने वाला जल संसाधन विभाग देवभोग इस बार भी सुर्खियां बटोर रहा है ,जल संसाधन विभाग के एसडीओ आर के सिंघई हमेशा अपने निज निवास भिलाई मैं रहकर ही रिमोट कंट्रोल से विभाग को चलाते हैं ,सूत्रों की माने तो सिंघई एसडीओ का विश्वसनीय सब इंजीनियर मनोज टाण्डिल्य है जो उनके हर काम को संभालते है साथ ही स्थानीय होने का फायदा भी टाण्डिल्य को मिल रहा है अपनी ऊंची पहुंच व राजनीतिक पकड़ का धौंस देता है ,अपने गृह ग्राम करचिया मैं अक्सर रहकर ड्यूटी बजाते हैं ,सब इंजीनियर मनोज टाण्डिल्य भी विगत 8 वर्षों से देवभोग मैं पदस्थ है एवं वे भी अक्सर कार्यालय से नदारत रहते हैं ,एसडीओ आर के सिंघई के सबसे विश्वसनीय टाण्डिल्य को ही पूरा जिम्मा दे रखे हैं ,वही जल संसाधन विभाग के एसडीओ व सब इंजीनियर के इस मनमानी का नतीजा किसान भुगत रहे हैं ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads