आंचलिक खबरें
जनप्रतिनिधि द्वारा विभिन्न कार्यो की औचक निरीक्षण
बुधवार, 8 जुलाई 2020
Edit
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा विभिन्न कार्यो की औचक निरीक्षण
छुरा
सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि व क्षेत्रिय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरखरा में विभिन्न कार्यो की औचक निरीक्षण किया।
सरपंच केदार ध्रुव,सचिव भीषम कोयले ने बताया कि खरखरा व धामनडीह में आँगनबाड़ी भवन तथा स्व सहायता समूह पण्डीपानी, लघु वनोपज भवन साफ सफाई, वृक्षारोपण आदि निर्माण कार्य चलने की जानकारी दी।
जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि इन सभी कार्यो में गुणवत्ता की विशेष ध्यान होना चाहिए।
पंच थानू राम सोनवानी ने खरखरा में महिला सामुदायिक भवन बनाने की माँग की । ठाकुर ने शीघ्र शासन प्रशासन से बात कर बनवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पटवारी आरती साहू,पंचायत के कर्मचारी परदेशी ध्रुव, उपस्थित थे।
Previous article
Next article