गोबरा नवापारा नगर मे मिला कोरोना संक्रमित मरीज - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गोबरा नवापारा नगर मे मिला कोरोना संक्रमित मरीज

अभनपुर के नवापारा मे मिला कोरोना संक्रमित मरीज







 दीपक वर्मा अभनपुर
अभनपुर--अभनपुर के गोबरा नवापारा  नगर मे  एक  कोरोना संक्रमित मरीज की  पहचान हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 09 की रहने वाली महिला कृषि उपज मंडी में काम करती है । आप  को बता दे कि उक्त महिला 10 दिन पूर्व शादी कार्यक्रम से वापस लौटी थी. और  कुछ दिनों से उसे सर्दी-खांसी की समस्या थी, जिसका ईलाज कराने वह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गई थी जहाँ पर शंका होने पर अस्पताल द्वारा उसका स्वाब सैंपल लेकर मेकाहारा भेजा गया था . जिसका मेडिकल जाँच रिपोर्ट मंगलवार शाम मेकाहारा से आई जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उसे कोरोना संकर्मित पाया गया । इसकी जानकारी होते ही प्रशासन हरकत में आया और तुरंत मौके पर राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम महिला के घर पहुंची हुई है और उससे पूरी जानकारी व उसके सम्पर्क में आये लोगों की सूची बनाते हुए उसे कोविड सेंटर भेजने की तैयारी चल रही थी . अभी वर्तमान मे उक्त महिला के संपर्क मे 17 लोग आये है जो उसके घर से आये है इसके अलावा महिला नगर के किसी ज्वेलर्स दुकान मे गई थी उसे भी चिन्हांकित किया गया है . कोरोना संक्रमित की पुस्टि के बाद प्रशासन हरकत मे आई और तुरंत आसपास के दुकानों को बंद कराने मे जुट गई वही मोहल्ले मे सैनिटाइज़र का छिड़काव कराया गया . इस दौरान प्रमुख रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय, थाना प्रभारी राकेश ठाकुर, आर.ऍम.ए. डॉ. लोकेश पारकर सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे . बता दें कि इसके पूर्व पिछले महीने नगर में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो कुछ दिनों के बाद माना कोविड सेण्टर से ईलाज के बाद स्वस्थ्य होकर अपने घर वापिस आ गए थे . इनमें एक 7 साल की बच्ची और एक नगर के ही सरकारी अस्पताल का कर्मचारी था। आपको बता दे कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 33 संक्रमित मिले थे ,जिसमे 28 लोग स्वस्थ्य हो वापस घर लौट चुके है और 5 लोगो का इलाज जारी है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads