आंचलिक खबरें
राजनीति
*गरियाबंद के ग्राम पंचायत कुटेना में अवैध रूप से पैरी नदी से रेत खनन कर अवैध भंडारण*
रविवार, 12 जुलाई 2020
Edit
*वर्तमान स्थिति में पूर्ण रूप से खनन प्रतिबंधित तो खनन कैसे शुरु किया गया है , इससे स्पष्ट हो रहा है कि सरकारी तंत्र का मिलीभगत से हो रहा है खनन और भंडारण... प्रीतम सिन्हा*
छत्तीसगढ़ राज्य मेंं अवैध रेत उत्खनन का अखबारों और सोशलमीडिया हर दिन नया मामला प्रकाश में आता है । लगभग रेत माफियाओं ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अपना कारनामा कर रहे हैं। *जिला गरियाबंद भी अछूता नहीं है,यहाँ कुटेना पैरी नदी स्थित न कोई घाट की स्वीकृतिहै और ना भंडारण का का अनुमति । फिर भी रेत माफियाओं के द्वारा डंके के चोट पर अवैध खनन और भंडारण कर रहे हैं वह भी विभागीय साठगांठ होने का इशारा कर रहा है। 15 जून से 15 अक्टूबर तक सभी गौंण खनन प्रतिबंधित है फिर भी *रेत खनन गरियाबंद मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पांडुका से लगे गाँव कुटेना में रातोंरात अवैध रेत भंडारण हो रहा है और जिला प्रशासन को पता तक नहीं चलता या फिर स्थानीय रेत माफियाओं के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अवैध भंडारण कर रहे हैं* अब अगर प्रशासन के द्वारा इस तरह का कृत करने मेंं संकल्पित है तो आम जनता मुकदर्शक बनने में मजबूर हो जाता है। लगभग रेत माफियाओं का स्थानीय दलालों और विभागीय अधिकारियों से साठगांठ कर अवैध खनन परिवहन को अंजाम देते आ रहे हैं। पैरी नदी कुटेना में न घाट स्वीकृत किया है और न भंडारण का अनुमति फिर भी पर रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा है विगत दो दिन पहले शुरु किया गया। जिला खनिज प्रशासन के मुकदर्शक बने रहने पर अवैध रूप से खनन कर भंडारण शुरु हो गया ।
Previous article
Next article