*रक्षा बंधन के पहले ही राखी से दूर हुई कलाई* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रक्षा बंधन के पहले ही राखी से दूर हुई कलाई*

रक्षा बंधन के पहले ही राखी से दूर हुई कलाई

*बहिन को पालने वाले इकलौते भाई की मौत*

*जरोदा की नूतन इस्पात फेक्ट्री के कन्वेयर बेल्ट में फंसने से हुई मौत*


 सुरेन्द्र जैन धरसीवां
समीप ग्राम जरोदा में स्थित नूतन इस्पात में देर रात कन्वेयर बेल्ट में फंसने से ग्रामीण युवा छात्र श्रमिक सागर वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई...मृतक सागर वर्मा पढ़ाई के साथ साथ फेक्ट्री में सिर्फ इसलिए मजदूरी करता था ताकि वह अपनी इकलौती बहिन को लालन पालन कर सके क्योकि माता पिता की मौत के बाद से भाई बहिन अकेले थे।

      ग्रामीणों के मुताबिक सागर वर्मा उम्र 21 के माता पिता अब इस दुनिया मे नही हैं एक छोटी बहिन है जिसे वह खुद माता पिता की तरह पाल रहा था इसीलिए पढ़ाई के साथ साथ फेक्ट्री में मजदूरी करने भी जाता था....मृतक बीती रात नाइट ड्यूटी पर गया था तभी काम के दौरान वह कन्वेयर वेल्ट में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई लेकिन कंपनी ने तत्काल उनके परिजनों को सूचना नही दी....नूतन इस्पात में हुए दर्दनाक हादसे की खबर के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण फेक्ट्री पहुचे ओर घटना पर आक्रोश जताया .....ग्रामीण युवक की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित होंगे इसे ध्यान में रखते हुए फेक्ट्री में पहले से ही पुलिस बल पहुच चुका है .....आये दिन फेक्ट्रियो में हादसे होने के पीछे पुरानी मशीने समय समय पर समुचित रखरखाव न होना और ओधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की अनदेखी है लेकिन संबंधित विभाग इस दिशा में अब तक सक्रिय नही दिखा
      *समझाइश के बाद ग्रामीण हुए शांत*
*जनपद उपाध्यक्ष के समक्ष मुआवजा तय*
 टीआई विधानसभा ने बताया कि घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है वही आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे जनपद उपाध्यक्ष धरसीवां  चंद्रकांत वर्मा की मौजूदगी में फेक्ट्री प्रबन्धन ने मृतक की एक मात्र नाबालिग बहिन को दस लाख की एफडी ओर उसके खर्च के लिए 5 हजार रुपये महीने नूतन इस्पात फेक्ट्री प्रबन्धन देने पर राजी हुए तब जाकर मामला शांत हुआ
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads