आंचलिक खबरें
खेती किसानी
छत्तीसगढ़
राजिम नगर के समीप ग्राम किरवई में अरहर बीज का किया गया वितरण। यह वितरण सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत किया गया। आपको बता दे कि सरकार किसानों के हित मे विभिन्न योजनाएं चलाये जा रहे है । जिसमे आत्मा योजना के अन्तर्गत ग्राम किरवई के कृषको को अरहर बीज वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कृषि विस्तार अधिकारी लीना साहू ए डी ओ के. के.साहू सरपंच यथार्थ शर्मा उप सरपंच नरेश साहू व पंच गण डीगेश्वर ,भागवत ,श्रीमती शांति साहू,यशोदा साहू ,हेमी न साहू कृषक मित्र मिथलेश साहू उपस्थित रहे लाभार्थी किसान लखन साहू,दीनदयाल साहू,मोहन धुव्र,सुखी बंजारे,अवध ध्रुव,इश्वरी ध्रुव,रामभरोसा साहू व ग्रामीण उपस्थित हुए।
आत्मा योजना के अन्तर्गत ग्राम किरवई के कृषको को अरहर बीज वितरण
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020
Edit
आत्मा योजना के अन्तर्गत ग्राम किरवई के कृषको को अरहर बीज वितरण
अजय साहू किरवई की रिपोर्टराजिम नगर के समीप ग्राम किरवई में अरहर बीज का किया गया वितरण। यह वितरण सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत किया गया। आपको बता दे कि सरकार किसानों के हित मे विभिन्न योजनाएं चलाये जा रहे है । जिसमे आत्मा योजना के अन्तर्गत ग्राम किरवई के कृषको को अरहर बीज वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कृषि विस्तार अधिकारी लीना साहू ए डी ओ के. के.साहू सरपंच यथार्थ शर्मा उप सरपंच नरेश साहू व पंच गण डीगेश्वर ,भागवत ,श्रीमती शांति साहू,यशोदा साहू ,हेमी न साहू कृषक मित्र मिथलेश साहू उपस्थित रहे लाभार्थी किसान लखन साहू,दीनदयाल साहू,मोहन धुव्र,सुखी बंजारे,अवध ध्रुव,इश्वरी ध्रुव,रामभरोसा साहू व ग्रामीण उपस्थित हुए।
Previous article
Next article