आत्मा योजना के अन्तर्गत ग्राम किरवई के कृषको को अरहर बीज वितरण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आत्मा योजना के अन्तर्गत ग्राम किरवई के कृषको को अरहर बीज वितरण

 आत्मा योजना के अन्तर्गत ग्राम किरवई के कृषको को अरहर बीज  वितरण
अजय साहू किरवई की रिपोर्ट

राजिम नगर के समीप ग्राम किरवई में अरहर बीज का किया गया वितरण।  यह वितरण सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत किया गया। आपको बता दे कि सरकार किसानों के हित मे विभिन्न योजनाएं चलाये जा  रहे है । जिसमे आत्मा योजना के अन्तर्गत ग्राम किरवई के कृषको को अरहर बीज  वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कृषि विस्तार अधिकारी लीना साहू ए डी ओ के. के.साहू सरपंच यथार्थ शर्मा उप सरपंच नरेश साहू व पंच गण डीगेश्वर ,भागवत ,श्रीमती शांति साहू,यशोदा साहू ,हेमी न साहू कृषक मित्र मिथलेश साहू उपस्थित रहे लाभार्थी किसान लखन साहू,दीनदयाल साहू,मोहन धुव्र,सुखी बंजारे,अवध ध्रुव,इश्वरी ध्रुव,रामभरोसा साहू व ग्रामीण उपस्थित हुए।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads