आंचलिक खबरें
टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल योगेश सिंह अंजुम शेख टिकेश्वरी साहू शिवकुमार साहू टेकराम कंवर प्रशांत साहू कन्हैय्या कंसारी डॉ छन्नूलाल साहू अतुल शर्मा राममिलन सोनवानी ठाकुर राम कुर्रे रूपेश बंजारे देवचरण साहू मनोज कुमार साहू राजेन्द्र निषाद विनोद ध्रुव नरेंद्र वर्मा मोहन साहू वंदना साहू शीला ठाकुर ममता ठाकुर नीतू बंजारे सहित अनेक शिक्षको ने ऐसे कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया है।
अभनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के हांथो ट्राइ सायकल वितरण*
मंगलवार, 7 जुलाई 2020
Edit
*विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर ने किया ट्राइ सायकल वितरण*
अभनपुर ---विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर के द्वारा राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत 2 हितग्राही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को जिसमे एक विद्यार्थी प्राथमिक शाला थनौद एवम एक विद्यार्थी पूर्व माध्यमिक शाला गिरोला का है।
छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री बुद्धेश्वर बघेल ने बताया कि स्कूली बच्चों को लगातार शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल एवम बी आर सी सी श्री भागीरथी बघेल द्वारा प्रयास किया जा रहा है।टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल योगेश सिंह अंजुम शेख टिकेश्वरी साहू शिवकुमार साहू टेकराम कंवर प्रशांत साहू कन्हैय्या कंसारी डॉ छन्नूलाल साहू अतुल शर्मा राममिलन सोनवानी ठाकुर राम कुर्रे रूपेश बंजारे देवचरण साहू मनोज कुमार साहू राजेन्द्र निषाद विनोद ध्रुव नरेंद्र वर्मा मोहन साहू वंदना साहू शीला ठाकुर ममता ठाकुर नीतू बंजारे सहित अनेक शिक्षको ने ऐसे कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया है।
Previous article
Next article