**समाचारों में प्रसारित 10 पशुओं की मौत भ्रामक* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

**समाचारों में प्रसारित 10 पशुओं की मौत भ्रामक*

गौठान में पर्याप्त चारा के साथ पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण

समाचारों में प्रसारित 10 पशुओं की मौत भ्रामक

रायपुर
जनपद पंचायत तिल्दा के ग्राम पंचायत चांपा गौठान के संबंध में स्थानीय इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मिडिया में 10 मवेशियों की मृत्यु का भ्रामक समाचार प्रसारित की गई थी। जनपद पंचायत तिल्दा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम चाँपा के गौठान में केवल 2 मवेशियों की मृत्यु लगातार बारिश के कारण हुई है। 

उन्होंने बताया कि उक्त गौठान में 28 अगस्त को लगातार बारिश होने के कारण 16 मवेशी बीमार ग्रस्त हो गया था।इन बीमार पशुओं  के लिए तत्काल क्षेत्र के पशु चिकित्सक ने चिकित्सा प्रारम्भ कर दिया था।मवेशियों के स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात् पशु चिकित्सको ने पाया कि लगातार बारिश होने तथा ठंडी हवा के संपर्क में आने के कारण सभी पशुओ का तापमान सामान्य से कम हो गया था।गौठान के सभी पशु कमजोर एवं लिट्रल रिकम्बेंसी की स्थिति में पाया गया।
    सभी बीमार पशुओ को सुखे जगह पर ले जाया गया है। चिकित्सा पश्चात 06 मवेशी के स्वास्थ्य में सुधार हो गया है तथा   08 मवेशी का ईलाज निरंतर स्थानीय पशु चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। गौठान में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा,नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ चरवाहे की  व्यवस्था की गई है।
   ज्ञातव्य हो कलेक्टर डॉ एस.भारतीदासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इस संदर्भ में वास्तविक जानकारी एवं कार्यवाई के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह को निर्देशित किया।इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सीईओ डॉ सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद सीईओ और पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।उन्होने घटना के संबंध में वास्तविक स्थिति से तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads