बधाई संदेश
*चंद्रकांत साहू ग्राम उपरवारा निवासी को खेल दिवस के अवसर पर शहीद राजीव गांधी खेल अवार्ड से नवाजा गया--अभनपुर*
शनिवार, 29 अगस्त 2020
Edit
चंद्रकांत साहू ग्राम उपरवारा निवासी को खेल दिवस के अवसर पर शहीद राजीव गांधी खेल अवार्ड से नवाजा गया
अभनपुर
चंद्रकांत साहू ग्राम उपरवारा निवासी को खेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉन्ग्रेस खेल संघ द्वारा आज शहीद राजीव गांधी खेल अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम प्रवीण जैन के तत्वधान में संपन्न हुआ। प्रवीण जैन छत्तीसगढ़ प्रदेश खेल संघ का अध्यक्ष है। इस तरह एक गांव का खिलाड़ी कबड्डी खेल में नेशनल खेल के आने से ग्राम व क्षेत्र में उत्साह का माहौल है । इस तरह शहीद राजीव गांधी खेल अवार्ड मिलने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
चंद्रकांत साहू एक किसान का बेटा है जो खेल के साथ योगा में भी रुचि रखता है और योगा में भी नेशनल खेल चुका है।
Previous article
Next article