शिक्षा
*14580 शिक्षको की भर्ती न होने को लेकर छात्रों में आक्रोश--राजिम*
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020
Edit
शिक्षक भर्ती को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ शंखनाद प्रदर्शन...
14580 शिक्षको की भर्ती न होने को लेकर छात्रों में आक्रोश
राजिम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजिम इकाई में प्रांत के आव्हान पर शिक्षको की भर्ती को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक शंखनाद/घण्टनाद प्रदर्शन किया,छात्रों में भारी आक्रोश दिखा, नगर के पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन नारेबाजी किया वही सोई हुई सरकार को जगाने के लिए कार्यकर्ताओ ने घण्टिया और शंख बजाकर जगाने का संकेत दिया है
छात्रों का कहना कि वर्तमान सरकार में 14580 शिक्षको की भर्ती न लेकर के युवाओं और स्कूलों और कॉलेजों में पड़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ कर रही है,प्रदेश सरकार को अभाविप द्वारा लगातार ज्ञापन आवेदन के माध्यम से इससे रूबरू करवा चुके है फिर भी सरकार इस विषय को लेकर क्यों चुप्पी साधे बैठे हुए है,आखिर क्या है यही है नवा छत्तीसगढ़,
एबीवीपी नगर मंत्री डिकास देवांगन ने कहा कि शिक्षाकर्मी भर्ती के विज्ञापन को निकले हुए आज 17 माह हो गए है,दस्तावेज प्रशिक्षण निकले हुए आज 8 माह हो गए है उसके बाद भी सरकार आज कोरोना काल के बहाने करते हुए इस भर्ती को न करके सविंदा भर्ती कर रही है ये युवाओं के साथ साथ छात्र छत्राओ से भी खिलवाड़ है,
नगर सह मंत्री गौरव घाटगे ने कहा कि ये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है जिन्होंने कुकर की तरह फटने के लिए शिक्षा व्यवस्था को छोड़ दिया है,इसी से मुख्यमंत्री नवा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे।
चौक में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोर शोर से नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार अभी कुंभकरन की नींद सोई हुई है,शिक्षा के लिए कोई छात्रों के लिए उनको कोई परवाह नही है अगर सरकार आगे भी इसे नजर अंदाज करते रही तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी,आज जो आंदोलन था वह सोई हुई कुम्भकर्णी नींद को जगाने का था।
प्रदर्शन में नगर मंत्री डिकास देवांगन, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजा साहू,जय शर्मा,गौरव घाटगे,अविनाश चौहान,राजीव गुप्ता,हुमन देवांगन,कुंदन सोनकर, यश कहार, योगेश सागर,अनुज दुबे,मोंटू सोनकर करण साहू,गीतेश वर्मा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्त प्रदर्शन की जानकारी नगर कार्यलय मंत्री कुंदन सोनकर ने दी
Previous article
Next article