आंचलिक खबरें
*डी डी कालोनी और नगर के निचले बस्ती पानी से लबालब.......आरंग*
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020
Edit
डी डी कालोनी और नगर के निचले बस्ती पानी से लबालब..........................
..आरंग
नपा क्षेत्र वार्ड क्र 13 डी डी कालोनी के दो गली मार्ग ही पानी मे डूब गया है। पानी निकासी नाली व सीवरेज दोनो डूब गया है।।
लगातार भारी बारिश व पानी के निकासी अनुकूल नही होने से नगर के सभी वार्ड के निचले बस्ती में पानी भर गया है। वार्ड क्रमांक 13 आकोली मार्ग छात्रावास के पास बस्ती में पानी ही पानी नजर आ रहा है। रोड से दो फिट ऊपर पानी का धीमा बहाव है। निचले बस्ती में पानी ही दिखाई दे रहा है।
यह समस्या प्रतिवर्ष का है और सभी वार्डो में है। इसके निराकरण के लिये एक समिति का गठन कर इस दिशा में करवाई किया जाना चाहिये।
Previous article
Next article