आंचलिक खबरें
*लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर----मगरलोड*
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020
Edit
लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
राजेंद्र साहू मगरलोड
पुरे जिले में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिसमें, नार धा, कपाल फोड़ी, ठेकला, अम्लीडीह, धौराभाठा, नवागांव खि सोरा और दिन भर शहर की सड़कें और दफ्तर सुनसान नजर आए। लोग घर में ही रहे। खेतों में पानी भरने लगा है, जो नुकसानदायक हो सकता है।
पूरा क्षेत्र तरबतर नजर आने लगा है। बारिश से जिले के सभी बांधों की स्थिति मजबूत हो गई है। बांध लबालब होने लगे हैं। हालांकि बांधों में अभी आवक कम बनी हुई है लेकिन सभी बांध 80% से ज्यादा भर चुके हैं। मुरुमसिल्ली बांध का सायफन सिस्टम अभी एक गेट से शुरू हो चुका है। लगातार भरी बारिश से नदी, नाले उफान पर है और जगह-जगह बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है l
गंगरेल बांध की बात करें तो वह 82 फ़ीसदी भर चुका है शाम 7 बजे की स्थिति में आवक 7927 क्यूसेक की है । लेवल 347.20मीटर है।कुल पानी यहां पर 27.248 टीएमसी है, जिसमें उपयोगी जल 22 टीएमसी के है ।सुबह की स्थिति में है सोंढूर बांध 87 फीसदी भर चुका है। आवक 2400 क्यूसेक की थी। दुधावा बांध भी 80% भरा हुआ है यह आवक 3800 क्यूसेक की है, जहां पर सुबह 5200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। मुरुमसिल्ली बांध छलकने की ओर है। 98 प्रतिशत भर चुका है सायफन ऑटोमेटिक शुरू हो रहा है अभी 35 नं गेट से पानी जावक जारी है।
Previous article
Next article